स्टार खिलाड़ी की गैर-मौजूदगी में द्रविड़ ने ली लोकल गेंदबाज की मदद, 30 मिनट तक भारतीय बल्लेबाजों को नेट पर कराई प्रैक्टिस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
स्टार खिलाड़ी की गैर-मौजूदगी में द्रविड़ ने ली लोकल गेंदबाज की मदद, 30 मिनट तक भारतीय बल्लेबाजों को नेट पर कराई प्रैक्टिस

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की नजर इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज वनडे सीरीज पर होगी. द्रविड़ को खिलाड़ियों के साथ मैदान पर काफी बातचीत करते हुए देखा जाता है. वो लाइव मैच की तरह प्रैक्टिस सेशन पर भी करीब से निगाहें जमाए रखते हैं. ताकि खिलाड़ियों के अभ्याम में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए.

बता दें कि पोर्ट ऑफ स्पेन स्टेडियम में तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा. लेकिन, उससे पहले खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों को इंडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी. इस दौरान भारतीय कोच को एक लोकल गेंदबाज की मदद लेनी पड़ी.

Rahul Dravid ने नेट्स सेशन में लोकल गेंदबाज की ली मदद

SL vs WI 2022 SL vs WI 2022

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई, यानी आज खेला जाएगा. लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को जडेजा के रूप में बड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते इस मैच से बाहर हो सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो टीम के प्रैक्टिस सेशन पर इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है.

नेट प्रैक्टिस में जड्डू भारतीय बल्लेबाजों की तैयारी करा सकते थे. लेकिन, चोट के चलते ऐसा हो नहीं सका. जिसकी वजह से हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को एक 20 साल के युवा खिलाड़ी आदिल का सहारा लेना पड़ा. इस स्थानीय खिलाड़ी ने तकरीबन 30 मिनट तक भारतीय बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस करवाई. नेट प्रैक्टिस के दौरान द्रविड़ इस खिलाड़ी से गूफ्तगू करते हुए भी दिखाई दिए.

इन सीनियर्स खिलाड़ियों को मिला आराम

kohli virat and bumrah

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, जो इस सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत इस सीरीज के लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने आराम दिया है.

वहीं इस वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कौन करता है?  यह देखना भी दिलचस्प होगा. इसके लिए टीम में ईशान किशन, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं. इनमें से कोई एक धवन के साथ ओपनर की भूमिका निभा सकता है.

स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Team India in ODI Rankings

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

यहां देखें WI vs IND की सीरीज पूरा शेड्यूल

पहला वनडे- 22 जुलाई
दूसरा वनडे- 24 जुलाई
तीसरा वनडे- 27 जुलाई
पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त
Rahul Dravid shikhar dhawan team india Rahul Dravid Latest News