अपने चेले की तारीफ खुलकर बोले राहुल द्रविड़, रोहित-विराट या बुमराह नहीं, इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड कप का बेस्ट प्लेयर
Published - 22 Oct 2023, 08:02 AM

Table of Contents
Rahul Dravid: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत के बाद विश्व कप 2023 में अपना पांचवा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रही है. इस मैच में जीत के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरा दम झोंकती हुई नजर आ सकती है. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने फेवरेट चेले के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने रोहित शर्मा या विराट कोहली जैसे रन स्कोरर खिलाड़ियों की नहीं बल्कि अपने पसंदीदा खिलाड़ी की तारीफ में क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.
इस खिलाड़ी के मुरीद हुए Rahul Dravid
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने कहा-
''विश्व कप टूर्नामेंट में केएल राहुल(KL Rahul ) न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी कीपिंग से भी ध्यान खींच रहे हैं। खेले गए 4 मैचों में 5 कैच पकड़े हैं। उनके कीपिंग प्रदर्शन में सुधार हुआ है। साथ ही उनमें परफेक्ट कीपिंग का हुनर भी पाया गया है।''
राहुल द्रविड़ ने तारीफ करते कहा-
"वह पहले से काफी अच्छी बल्लेबाजी और कीपिंग कर रहा है।केएल राहुल(KL Rahul ) विश्व कप में अपना काम चतुराई से कर रहे हैं। जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने अपने अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन से ध्यान खींचा है। खासकर जब से वह लंबी चोट के बाद आ रहे हैं। वह पूर्ण विकेटकीपर नहीं उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखकर यह कहना मुश्किल है कि वह पूर्ण विकेटकीपर नहीं थे। चोटों के बावजूद फिट रहना और विकेटकीपिंग करना वास्तव में एक चुनौतीपूर्ण काम है।"
ऋषभ पंत के बाहर होने पर कही ये बात
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ऋषभ पंत के बाहर होने पर भी बात की। उन्होंने कहा -
"ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में घायल होने के बाद, हमने केएल राहुल (KL Rahul) को विश्व कप टूर्नामेंट के मद्देनजर कई मैचों में विकेटकीपर के रूप में इस्तेमाल करने के बारे में सोचा ताकि उन्हें एक आदर्श विकेटकीपर बनाया जा सके। लेकिन उन्हें चोट की समस्या थी। लेकिन राहुल ठीक हो गए और मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्हें खेलते देखना वाकई अच्छा लगता है।"
केएल राहुल ने दिखाया शानदार खेल
गौरतलब हो कि केएल राहुल(KL Rahul ) आईपीएल 2023 के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे। इसे पहले वह बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। इस वजह से उनको काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन एशिया कप में वापसी के बाद उन्होंने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन दिखा। अपने आलोचकों का मुँह बंद कर दिया। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में राहुल ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने पिछले 4 मैचों में 150 रन बनाए हैं। अब तक वह एक भी मैच में आउट नहीं हुए है। ऐसे में सभी भारतीय फैंस को राहुल से काफी उमीदे है कि वह भारत को वर्ल्ड कप जिताएंगे।
ये भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की जगह लेने आ रहा है उनका ही चेला, है धोनी से भी तगड़ा फिनिशर, हर हाल में जिताता है मैच
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर