राहुल द्रविड़ ने फिर दिखाई महानता अब किया ऐसा नेक काम, जिससे लोग कर रहे है द्रविड़ को प्रधानमंत्री बनाने की मांग

Published - 28 Feb 2018, 11:18 AM

खिलाड़ी

भारत की अंडर-19 टीम ने साल 2018 का अंडर-19 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की टीम को फाइनल में हराकर जीत लिया था. भारत की टीम ने कुल चौती बार इस अंडर-19 विश्वकप के खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया था.

भारत के अंडर-19 विश्वकप जीतने के बाद बीसीसीआई ने अंडर-19 टीम के सभी सदस्यों को इनमे राशी देने की घोषणा की थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (बीसीसीआई) ने भारत की अंडर-19 टीम को इनामी राशी देने पर पक्षपात दिखाया था.

बीसीसीआई ने इनामी राशी में दिखाया था पक्षपात

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (बीसीसीआई) भारत के हर एक अंडर-19 खिलाड़ी को 30 लाख रूपये देने की घोषणा की थी. वही भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के हर व्यक्ति को 20 लाख व भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रूपये देने की घोषणा की थी.

राहुल द्रविड़ पक्षपात से हो गये थे नराज

भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई इनामी राशी से बहुत नराज थे. राहुल द्रविड़ ने इस इनामी राशी के चलते अपने एक बयान में कहा था, कि

"हमारी पूरी टीम ने विश्वकप जीतने में अहम भूमिका निभाई है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इनामी राशी में कोई फर्क होना चाहिए था. मैंने तो सिर्फ खिलाड़ियों को गाइड किया था मैदान पर जाकर शानदार प्रदर्शन तो खिलाड़ियों ने किया था."

द्रविड़ की बात मानकर बीसीसीआई ने सुधारी अपनी भूल

भारतीय टीम के अंडर-19 कोच राहुल द्रविड़ ने इनामी राशी में पक्षपात को लेकर बीसीसीआई के अधिकारियों से बात की और उन्होंने बीसीसीआई से कहा है, कि भले ही आप मेरी इनामी राशी में कटौती कर दे, लेकिन पूरी टीम को एकसमान ही धनराशी दे.

बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के इस निवेदन को मान लिया और अब बीसीसीआई न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्यों को 25-25 लाख की बराबर धनराशी देने वाली है.

द्रविड़ के इस नेक काम के बाद प्रधानमंत्री बनाने की उठी मांग

राहुल द्रविड़ के इस नेक काम के बाद ट्विटर पर लोग अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है. राहुल द्रविड़ द्वारा बीसीसीआई को दिए गये इस सुझाव व अपनी इनामी राशी में कटौती कराने के बाद सोशल मीडिया पर लोग राहुल द्रविड़ को देश का प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे है.

द्रविड़ को प्रधानमंत्री बनाने की मांग को लेकर ऐसे आ रहे है ट्विट

Tagged:

bcci india cricket team