राहुल द्रविड़ ने की गद्दारी! मोटा पैसा देख भारत छोड़ इस देश की टीम से खेला क्रिकेट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
राहुल द्रविड़ ने की गद्दारी! मोटा पैसा देख भारत छोड़ इस देश की टीम से खेला क्रिकेट

भारतीय के पूर्व कप्तान और दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) वर्तमान समय में टीम इंडिया के मुख्य कोच है। उन्होंने कोच का पदभार संभाले हुए लगभग दो साल होने वाले है। द्रविड़ ने ये जिम्मेदारी तब ली थी जब भारतीय टीम 2021 के टी20 विश्व कप के पहले ही चरण पाकिस्तान से करारी हार मिलने के बाद बाहर हो गई थी। इसके तुरंत बाद ही द्रविड़ को टी20 विश्व कप 2022 और एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था।

वहीं इसी साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है। जिसमें भारत का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसी कड़ी में क्या आप जानते है कि भारत के लिए 25000 से ज्यादा रन बनाने वाले धुरंधर बल्लेबाज द्रविड़ (Rahul Dravid) कभी दूसरे देश की टीम से भी खेला करता था और पैसों के चक्कर में यह बड़ा फ़ैसल लिया था।

इस देश के लिए खेले Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ हैं पिंक बॉल मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय, 2011 में ही कर दिया था कमाल – News18 हिंदी

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी और कप्तान माने जाते थे। लेकिन, कोच के रूप में उन्हें अभी तक ज्यादा सफलताए हासिल नहीं हो सकी है। लेकिन, दुनियाभर को अपनी बल्लेबाजी से दीवाना बनाने वाले राहुल कभी स्कॉटलैंड टीम की तरफ से खेला करते थे। यह साल 2003 की बात है जब भारत की टीम एकदिवसीय विश्व कप में रनअप बन कर स्वदेश वापिस लौट रही थी।

उस समय टीम के मुख्य कोच जॉन राइट हुआ करते थे। उनकी इन सब में बहुत बड़ी भूमिका रही थी। उन्होंने ही राहुल का स्कॉटलैंड की टीम के साथ करार करवाया था। दरअसल , उस समय स्कॉटलैंड में इतना क्रिकेट नहीं खेला जाता था। जहां क्रिकेट को प्रमोट करना बहुत जरूरी था। 3 साल के ट्रायल पीरियड पर स्कॉटलैंड साल्टायर्स टीम को नेशनल लीग में प्रमोट किया गया था। ऐसे में इस बोर्ड को एक अनुभवी खिलाड़ी की तलाश थी। जो क्रिकेट को ज्यादा फैमस कर सके।

45 हजार पाउंड में किया Rahul Dravid ने करार

Team India: अब राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय? बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रहा BCCI! - Team india t20 new coach rahul dravid bcci new approach for t20 format tspo - AajTak

स्कॉटिश क्रिकेट यूनियन के CEO ग्विन जॉन्स ने जॉन राइट से संपर्क किया।  उन्होंने ही राहुल द्रविड़ को वहा खेलने के लिए मनाया था। जिसपर बीसीसीआई ने अपनी मुहर लगा दी थी। इसके बाद राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने कुछ राशि लेने की मांग की थी। जिसे बाद में स्कॉटलेैड़ बोर्ड के द्वारा मान लिया गया था। द्रविड़ ने 3 महीने के लिए 45 हजार पाउंड यानी 2003 के मुताबिक करीब साढ़े 34 लाख रुपये में इस करार को फाइनल किया था।

11 मैचो में ठोके 600 रन

राहुल द्रविड़ का फैन हुआ ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, बोला- वो दीवार बन जाते थे | Former Pakistani cricketer Rashid Latif became a fan of Rahul Dravid - Hindi MyKhel

2003 में राहुल स्कॉटलैंड की टीम से खेलने मैदान पर उतरे थे। उन्होंने इस टीम के लिए कुल 12 मुकाबले खेले थे। जिसमें 11 एकदिवसीय और एक टूर गेम शामिल रहा, जो कि पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। इस मुकाबले वह शून्य के स्कोर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्कॉटलैंड के लिए खेले 11 वनडे में 66.66 की औसत से  600 रन बनाए है।

इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे। स्कॉटलैंड के लिए कम से कम 5 वनडे खेलने वाले बल्लेबाजों के बीच द्रविड़ आज भी सबसे बेहतरीन औसत वाले बल्लेबाज हैं। इनके अलावा लालचंद राजपूत, श्रीधरण श्रीराम और बुधि कुंधेरन भी स्कॉटलैंड के लिए खेल चुके हैं।

Rahul Dravid bcci icc Scotland Cricket team