"हम जीत सकते थे लेकिन...", हार के बाद राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की गलतियों पर डाला पर्दा, बताया टॉस जीतकर क्यों चुनी गेंदबाजी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rahul Dravid ने WTC फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की गलतियों पर डाला पर्दा, बताया क्यों टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी गंवा देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) काफी निराश नजर आए हैं। लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच यह मैच पांच दिनों तक खेला गया। सात जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने थी।

कंगारू टीम ने दमदार प्रदर्शन दिखा 209 रन से खिताबी जीत दर्ज की। वहीं, भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी की ट्रॉफी गंवाई। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मुख्य कुछ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का क्या कहना है?

Rahul Dravid ने खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा 

Rahul Dravid

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मैच गंवा देने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सौरव गांगुली और हरभजन सिंह से बातचीत के दौरान कहा कि गेंदबाजों ने कई वाइड गेंद डाली। जिसने ट्रेविस हेड की रन बटोरने में मदद की। इसके अलावा बल्लेबाजों ने बहुत से खराब शॉट्स खेले। हेड कोच (Rahul Dravid) ने कहा,

"यह काफी मुश्किल लक्ष्य था। पिछले दो सालों में हमने कई टेस्ट मैच खेले और मुश्किल स्थितियों का सामना किया। हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। हमारे पास बड़ी खिलाड़ी भी थे लेकिन ऑस्ट्रेलियन का पलड़ा भारी था। यह 469 की पिच नहीं थे।

मगर हमने पहले दिन काफी रन खर्च किए। हमारी लेंथ खराब नहीं थी लेकिन गेंदबाजों ने बहुत ज्यादा वाइड गेंदबाजी की। जिसकी वजह से ट्रेविस हेड को रन बनाने का मौका मिला और यहीं से हम पीछे चले गए। बल्लेबाजों ने ऐसे शॉट्स खेले जिसकी जरूरत नहीं थे।"

Rahul Dravid ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को लगाई फटकार  

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बात को आगे बढ़ाते हुए पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,

"विकेट पर घास बहुत थी और बादल भी बहुत थे। ऐसे में पहली गेंदबाजी करने का फैसला सही था. हमने देखा है कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। अगर आपने देखा तो चौथे या पांचवें दिन ज्यादा मदद नहीं मिली। हमारे टॉप-5 बल्लेबाज अनुभवी हैं। इसके बाद भी वह अपने स्टैंडर्ड्स के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सके। कुछ विकेट लेना काफी मुश्किल था। यह अच्छी पिच थे लेकिन कुछ अन्य स्थानों पर यह कठिन रहा है। भारत में भी पिचें सख्त रही हैं।"

ट्रॉफी गंवा देने पर Rahul Dravid ने कही यह बात 

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मानना है कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहें। जिसकी वजह से टीम ट्रॉफी नहीं जीत पा रही है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा,

"हम ट्रॉफी के काफी नजदीक थे। हम फाइनल, सेमीफाइनल में जा रहे हैं। लेकिन खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। हालांकि, खिलाड़ियों से ज्यादा किसी को भी ट्रॉफी नहीं चाहिए। इसलिए उनके प्रयासों को दोष नहीं दे सकते। एक कोच के रूप में तैयारी से कभी खुश नहीं होंगे। लेकिन यह वह वास्तविकता है जिसका हम सामना कर रहे हैं। हम यहां तीन हफ्ते पहले आए थे और अभ्यास मैच आदर्श होगा। लेकिन हमें वह करना होगा जो हम कर सकते हैं। यह मत सोचो कि हमें बहाना बनाना चाहिए।"

गौरतलब यह है कि भारत साल 2013 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट की कोई ट्रॉफी नहीं जीत सका है। हालांकि, इस दौरान टीम कई बाफ फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंची है। इसके बावजूद वह खिताबी जीत नहीं दर्ज कर सकी। भारतीय टीम ने एमएस धोनी की अगुवाई में आखिरी बाद आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। 

यह भी पढ़ें: WTC Final में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

यह भी पढ़ें: WTC Final: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

ind vs aus indian cricket team Rahul Dravid Rohit Sharma