"हम उनकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं", शाकिब ने अपनी रही टीम का उड़ाया मजाक, तो राहुल द्रविड़ ने शानदार जवाब देकर जीता बांग्ला फैंस का दिल
Published - 02 Nov 2022, 09:16 AM

बुधवार को भारत के खिलाफ भिड़ंत से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसको सुनकर सब हैरान हो गए। वहीं जब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया। दरअसल, हाल ही में शाकिब ने कहा कि वह भारतीय टीम को बुधवार शिकस्त देंगे तो यह काफी बुरा होगा। जिसके बाद राहुल ने उनकी इस बयान का जवाब दिया है।
Rahul Dravid ने शाकिब अल हसन के बेतुके बयान का दिया जवाब
शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि हम यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं और टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है, तो ऐसे में अगर हम उनको हराते हैं, तो यह बड़ा उलटफेर होगा। ऐसे में जब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"मेरा मानना है कि हम उनकी काफी रिस्पेक्ट करते हैं। मुझे लगता है कि वो एक बहुत अच्छी टीम हैं। मेरा मानना है कि इस फॉर्मेट और इस वर्ल्ड कप ने हमें बताया है कि आप किसी भी टीम को कमजोर नहीं समझ सकते हैं। आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया है। हमने भी इस टूर्नामेंट के कई और मैचों में भी देखा है।"
"मेरा मानना है कि यह काफी छोटा फॉर्मेट होता है। किसी गेम में 20 ओवर सच में बेहद छोटा फॉर्मेट है। इसमें जीत और हार का अंतर 12 रन, 15 रन भी हो सकते हैं। इसमें आपको दो बड़े हिट चाहिए होते हैं। यह काफी शोरगुल वाला फॉर्मेट है, जिसमें कहना मुश्किल होता है कि कौन सी टीम फेवरेट है और कौन नहीं।"
Rahul Dravid की कप्तानी भारत को मिली थी बांग्लादेश के हाथों हार
गौरतलब भारतीय टीम बांग्लादेश के हाथों कड़ी शिकस्त का सामना कर चुकी है। उस समय टीम की कमान टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। दरअसल, साल 2007 में टीम इंडिया को तत्काल की नौसिखया टीम बांग्लादेश ने 50 ओवर के विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखाया था।
भारत इस मुकाबले में 49.3 ओवर में महज 191 रन बनाकर सिमट गई थी। जवाब में बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए थे। वहीं शाकिब ने उस मुकाबले में टीम के लिए 53 रन की अहम पारी खेली थी। ऐसे में राहुल (Rahul Dravid) उस साल मिली हार का बदला बांग्लादेश से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लेना चाहेंगे।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर