खराब प्रदर्शन के बावजूद पंत नहीं होंगे टीम से बाहर, जानिए कोच राहुल द्रविड़ ने ऐसा क्यों कहा?

Published - 20 Jun 2022, 12:01 PM

Team India Head Coach

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश दिखाई दिया. जिसकी वजह से फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनके खराब प्रदर्शन को लेकर आवाजें उठने लगी थीं कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. लेकिन, हेड कोच ने इस बातों पर पूर्व विराम लगाते हुए बड़ा रिएक्शन दिया है.

Rahul Dravid ने पंत के प्रदर्शन पर दी सफाई

Rahul Dravid Team India Head Coach
Team India Head Coach, Rahul Dravid

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनया गया था. उनकी अगुवाई में यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई. क्योंकि अंतिम मुकाबला बारिश में धुल गया. जिसकी वजह से सीरीज ड्रॉ घोषित कर दिया.

पंत इस सीरीज में बल्ले के साथ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. वह 5 मैचों में केवल 58 रन ही बनी सके. जिसकी वजह से उनके टीम से बाहर होने की आवाजें उठनी शुरू हो गई थीं. जिसपर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कहना है कि उन्हें टीम से बाहर नहीं निकाला जाएगा. वह आने वाले समय में टीम इंडिया का अहम हिस्सा होंगे. राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि,

'निजी तौर पर वह कुछ और रन बनाना पसंद करता, लेकिन यह उससे संबंधित नहीं है. निश्चित रूप से वह अगले कुछ महीनों में हमारी योजनाओं का बहुत बड़ा हिस्सा है.

पंत की कप्तानी से खुश है हेड कोच ?

Rahul Dravid and Rishabh Pant - IND vs SA
Rahul Dravid and Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. जिन्हें केएल राहुल के बाहर हो जाने पर टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला. ऐसे में वह इस सीरीज को जिता तो नहीं पाए. लेकिन, उन्होंने अपनी कप्तानी में कैप्टेंसी करने का आक्रामक अवतार जरूर दिखाया.

वहीं राहुल द्रविड़ का मानना है कि वह अभी युवा हैं और सीख रहे हैं. इतनी जल्दी उनकी कप्तानी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा कि,

मैं आलोचनात्मक रवैया नहीं अपनाना चाहता. बीच के ओवरों में थोड़ा आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत पड़ती है. कभी-कभी दो या तीन मैचों के आधार पर आकलन करना मुश्किल है. पंत की कप्तानी के बारे में द्रविड़ को लगता है कि सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद अच्छी कप्तानी की.'

Tagged:

team india IND vs ENG 2022 Rahul Dravid Team India Head Coach
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर