रोहित की गैरमौजूदगी में कौन करेगा ओपनिंग? Rahul Dravid ने गिनाए ये 3 बड़े नाम, ऑप्शन में पुजारा भी शामिल

Published - 30 Jun 2022, 07:05 AM

Rahul Dravid on Bazball

Rahul Dravid: भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल टेस्ट के आगाज होने का काउंडाउन शुरू हो चुका है. शुक्रवार, यानी 1 जुलाई से इसकी शुरूआत होगी और उससे पहले टीम इंडिया की ओपनिंग को लेकर संशय बरकरार है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आई है.

ऐसे में अगर रोहित मुकाबले के लिए फिट नहीं होते तो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी कौन निभाएगा इसे लेकर सवाल बना हुआ है. हालांकि इस पर अब खुद सामने आकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने चुप्पी तोड़ी है और उन खिलाड़ियों के नाम बताएं है जो टीम के लिए सलामी आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं.

हिटमैन की गैरमौजूदगी में Rahul Dravid ने तीन ओपनर के गिनाए नाम

rahul dravid 3 player names for opening slot for England tour

भारतीय टीम के हेड कोच द्रविड़ ने हाल ही में जारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए रोहित की गैर मौजूदगी में एक नहीं तीन खिलाड़ियों के नाम गिनाए हैं जो टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सलामी बल्लेबाजे के तौर पर नजर आ सकते हैं. इस बारे में बात करते हुए कोच ने कहा,

'हम कई फैक्टर्स को ध्यान में रखकर निर्णय करेंगे. जाहिर है, मयंक एक रेगुलर सलामी बल्लेबाज हैं, जो लगातार ही ओपनिंग कर रहे हैं.'

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए मुख्य कोच (Rahul Dravid) ने मयंक के अलावा श्रीकर भरत को भी भारतीय टीम के लिए अच्छा ओपनिंग विकल्प करार दिया है. उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

'लेकिन हमारे पास और भी विकल्प मौजूद हैं. भरत ने भी आंध्र प्रदेश के लिए कई मैचों में ओपनिंग की है. उन्होंने अभ्यास मैच के दौरान भी 70 और 40 रनों की पारी खेली. हमने उस मुकाबले में कई चीजों को ध्यान में रखते हुए भरत को ओपन करने भेजा था.'

मैनेजमेंट की लिस्ट में पुजारा भी हैं एक बड़े विकल्प

 Cheteshwar Pujara for Opening

इसके साथ ही द्रविड़ (Rahul Dravid) का ये भी मनाना है कि अगर कप्तान रोहित फिट नहीं होते तो मयंक, श्रीकर भरत के अलावा अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी इस भूमिका को निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस बारे में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा,

'पुजारा में अलग-अलग प्रतिभाएं हैं. उन्होंने इंडिया के लिए ओपनिंग भी की है. हमारे दिमाग में हम क्लियर हैं कि हम किस दिशा में जाने वाले हैं. हम देखेंगे कि रोहित फिट होते हैं या नहीं, मैं प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं कर सकता. लेकिन हम इस बात को लेकर पूरी तरह क्लियर हैं.'

इन तीनों खिलाड़ियों में से कोई एक कर सकता है ओपनिंग

Rohit Sharma Ruled out 5th test

फिलहाल लोगों के मन में चल रहे सवालों का का गुब्बार कहीं न कहीं हेड कोच (Rahul Dravid) का बयान सामने आने के बाद शांत हुआ होगा. क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ऑप्शन की कमी नहीं है. लेकिन, अभी ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का खुलासा एडबस्टन पिच को देखने के बाद ही होगा. यदि शुक्रवार तक हिटमैन फिट नहीं होते तो मयंक, भरत या फिर पुजारा में से किसी एक को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है.

Tagged:

Mayank Agrawal Rohit Sharma Rahul Dravid