जसप्रीत बुमराह अभी नहीं हुए हैं T20 वर्ल्डकप से बाहर, राहुल द्रविड़ ने 'बूम-बूम' की फिटनेस पर दी बड़ी अपडेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rahul Dravid on Jasprit Bumrah Fitness

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच  मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक है कि बुमराह की इंजरी इंजरी कितनी गंभीर है. उन्हें ठीक होने में कितना समय लग सकता है. क्योंकि फैंस उन्हें हर हाल में विश्व कप में खेलता हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में द्रविड़ ने बुमराह के बार में जो अपडेट दिया है. जिस जानने के बाद भारतीय फैंस राहत की सांस ले सकते हैं.

Rahul Dravid ने बुमराह की इंजरी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप बड़ा झटका लगा है. क्योंकि जस्सी स्ट्रेस फैक्टर टी20 वर्ल्ड कप 2022  की टीम से स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते बाहर हो गए हैं. वो जुलाई के बाद से ही बैक इंजरी से जूझ रहे थे. जिसके बाद फैंस के मन में ये सवाल दौड़ रहा होगा कि बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर से उभर कर कब तक टीम इंडिया में वापस लौटें.  वहीं बुमराह की इंजरी पर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा,

"बुमराह अभी टी20 विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं. इसके बारे में कुछ दिनों के बाद पता लग जाएगा."

डेथ ओवरों में खलेगी बुमराह की कमी

publive-image

राहुल द्रविड़ ने भले ही बुमराह की वापसी पर उम्मीद बरकरार रखी हो, लेकिन उनके इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो टी20 विश्व कप में वापसी नहीं करने वाले हैं. बीसीसीआई उनके करियर के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा. स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबर पाना संभव नहीं है. आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि वो खेलेंगे या नहीं?

अगर बुमराह अनफिट पाए जाते हैं तो टीम इंडिया को डेथ ओवरों में उनकी कमी जरूर खलेगी, पिछले कुछ मैचों में भारतीय टीम की गेंदबाजी अंतिम ओवरों में काफी कमजोर नजर आई है. जिस पर कप्तान रोहित शर्मा भी चिंता व्यक्त कर चुके हैं. ऐसे में गौर करने वाली बात यह कि ऑस्ट्रेलिया में डेथ ओवरों में में कौन सा गेंदबाज बुमराह की भूमिका निभा सकता है?

Rahul Dravid jaspreet bumrah T20 World Cup 2022 IND VS SA