New Update
पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम के साथ अपने कार्यकाल का शानदार खत्म किया. उनके नेतृत्व में भारत सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर सका है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम के मुख्य कोच के रूप में अपना सफर समाप्त कर दिया. वहीं, अब उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. एक इंट्रव्यू के दौरान बातचीत करते हुए पूर्व हेड कोच (Rahul Dravid) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर बड़ा ब्यान दिया.
Rahul Dravid ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को लेकर किया बड़ा खुलासा
- दरअसल, हाल ही में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के साथ अपने अनुभव को लेकर कई खुलासे किए. इस बीच, राहुल द्रविड़ ने सीनियर खिलाड़ियों के व्यवहार पर बात की.
- राहुल द्रविड़ ने इस बात से असहमति जताई है कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर बहुत घमंडी हैं और वे किसी की बात नहीं सुनते हैं।
- टीम इंडिया को जो सफलता मिली है, उसका बड़ा क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा के साथ सीनियर खिलाड़ियों को जाता है. टीम सीनियर खिलाड़ियों की मदद से ही आगे बढ़ती है.
Rahul Dravid ने रोहित शर्मा को दिया क्रडिट
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने बताया, रोहित के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही. ढाई साल तक हम साथ रहें. वह शानदार कप्तान है और उसकी तरफ खिलाडि़यों का भी झुकाव है.
- इससे काफी फर्क पड़ता है. बड़े खिलाड़ी जैसे विराट हो या (जसप्रीत) बुमराह हो या टेस्ट क्रिकेट में अश्विन, मुझे नहीं लगता कि ये अहंकारी हैंं. कभी-कभी लोग समझते हैं कि उनका ईगो बड़ा है और उन्हें संभालना मुश्किल है .
- क्योंकि वे सुपरस्टार हैं और उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि बात इसके उलट है. इनमें से बहुत से सुपरस्टार अपने काम और तैयारी को लेकर काफी विनम्र हैं.
टीम को वर्कलोड पर दिया बयान
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने का कहना है कि भारतीय टीम की कामयाबी का क्रडिट रोहित शर्मा को जाता है. वह शानदाक कप्तान हैं और खिलाड़ियों का उनकी तरफ झुकाव रहता है. पूर्व कोच ने बताया,
- इसी वजह से वे सुपरस्टार हैं. लेकिन हालात, तकनीक और जरूरत के हिसाब से ढलने को तैयार रहते हैं. कभी कभी उनके वर्कलोड को मैनेज करना होता है.
- लेकिन मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया. मुझे खुशी है कि उन्होंने कमाल का माहौल तैयार किया. इसका क्रेडिट कप्तान और सीनियर खिलाड़ियों को जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले सुरेश रैना की अचानक चमकी किस्मत, लीग में हुई धमाकेदार एंट्री, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी