टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान से जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को धराशायी किया। लेकिन तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारतीय टीम का विजय रथ थम सा गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से शानदार शुरूआत दी थी और लगातार 2 विकेट भी चटकाए थे। लेकिन, इसके बाद भई भारत जीत दर्ज नहीं कर सकी। लेकिन, अर्श को लगातार चमकते देख कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बेहद खुश हैं और उन्होंने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है।
कोच Rahul Dravid ने की अर्शदीप की तारीफ
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने नई गेंद से इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बाबर आजम को पहली गेंद पर आउट कर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी। वहीं यह कमाल उनका नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी जारी रहा।
लेकिन तीसरे मुकाबले में उनके 3 विकेट लेने के वाबजूद भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम इंडिया की दीवार के नाम से मशहूर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उनकी जमकर तारीफ की है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, "अर्शदीप सिंह के उदय को देखकर वास्तव में खुशी हुई, वह भारत के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं"।
अर्शदीप ने टूर्नामेंट में झटके 7 विकेट
टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस साल टी20 विश्व कप में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने नई गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले में अर्शदीप को बखूबी बढ़िया तरीके से उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।
वहीं सपोर्टिंग स्टाफ से लेकर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने विश्व कप में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं। वहीं 7.83 की इकॉनोमी दर से सात विकेट लेकर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नई गेंद से आक्रामक गेंदबाजी की है।
डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने में माहिर हैं अर्शदीप
टी20 विश्व कप में अर्शदीप सिंह नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर्स में पुरानी गेंद से भी सफलता हासिल कर रहे हैं। उन्होंने तीनों मुकाबलों में दोनों गेंद से शानदार गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया की ऊछाल भरी पिचों का अर्शदीप सिंह जमकर फायदा ऊठा रहे हैं। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद अर्शदीप ने वापसी करते हुए टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलने नहीं दी है।