ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा है. सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपना खाता नहीं खोल पाए हैं. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार को वनडे टीम के ड्रॉप करने की मांग हो रही है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे सूर्यकुमार यादव और उनके प्रशंसकों को थोड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन, इसी के साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कुछ ऐसे इशारे भी किए हैं, जो सूर्या के फैंस को आहत भी कर सकती है.
सूर्या पर क्या बोले राहुल द्रविड़?
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पहले दोनों वनडे में फ्लॉप रहने के बाद उन पर बयान देते हुए द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा,
"हमें वनडे क्रिकेट में सूर्या को थोड़ा समय देना होगा और धैर्य बरतना होगा. वह फिलहाल वनडे क्रिकेट सीखने की प्रक्रिया में हैं. वनडे क्रिकेट टी 20 से अलग है. वे लंबे समय से IPL खेल रहे हैं और हमने इस फॉर्मेट में उन्हें टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते देखा है."
द्रविड़ का ये बयान सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट से ड्रॉप करने की खबरों के बीच काफी अहम है और सूर्या के लिए इस फॉर्मेट में संजीवनी का काम कर सकता है. हालांकि द्रविड़ ने एक बात तो साफ कर दी है कि, सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में भी इसलिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि पिछले कई सालों से वो लगातार आईपीएल में बल्ले से अहम योगदान दे रहे हैं.
Rahul Dravid said "We need to give some time & be patient with Surya in ODI format, he is also learning ODI a bit, T20 slightly different as he has been playing IPL, which is almost similar to T20I. We certainly see the upside of him doing well, which is good for the team".
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2023
वनडे फॉर्मेट में असफल रहे हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर वनडे टीम में जगह मिली है लेकिन वनडे में वो टी 20 वाली सफलता नहीं दुहरा पाए हैं. 22 वनडे मैचों की 20 पारियों में 25.47 के साधारण औसत से यादव 433 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन है.
टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज
बात जब टी 20 क्रिकेट की होती है तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक अलग ही बल्लेबाज नजर आते हैं. वे इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. 48 टी 20 मैचों की 46 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 46.53 की शानदार औसत से उन्होंने 1675 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है.