"क्या राहुल द्रविड़ को India का कोच बनाया गया है?" रोहित शर्मा का चौकाने वाला रिएक्शन हुआ वायरल

author-image
पाकस
New Update
Rahul ZDravid and Rohit Sharma file photo

T20 विश्वकप का 33वां मैच INDIA व AFGHANISTAN के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सिर्फ दो ही विकेट के नुकसान पर इस विश्वकप का सबसे बड़ा स्कोर (210 रन) बना दिया। इसके बाद थोड़ी कसी गेंदबाजी करते हुए 66 रन से जीत दर्ज कर ली।

इस जीत के साथ ही भारत के लोगों को दीपावली की खुशियां मनाने का बेहतरीन मौका मिल गया। सिर्फ इतना ही नहीं इसी के साथ सभी के लिए एक और ख़ुशी आई है कि दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया कोच बना दिया गया है। इस बारे में जब रोहित शर्मा से पूछा गया तब उन्होंने बेहतरीन जवाब दिया है।

दूसरे रोल में टीम से जुड़ेंगे राहुल द्रविड़ : रोहित शर्मा

Rohit sharma and rahul dravid file photo Rohit sharma and rahul dravid file photo

India व अफगानिस्तान के मैच के बीच में ही यह आधिकारिक फैसला कर दिया गया कि द वाल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के नए मुख्य कोच होंगे। इस मैच के खत्म होने के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज व उपकप्तान रोहित शर्मा से जब इस बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने जिस तरह का रिएक्शन दिया उसे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

सबसे पहले तो उन्होंने यह पूछा कि,

"क्या इसके बारे में आधिकारिक घोषणा हो गई है? मुझे इस बारे में पता नहीं है।"

इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि,

"हां, यह अब ऑफिशियल है?  हम लोग तो मैच खेल रहे थे, तो हमें इसके बारे में पता नहीं चला। उनको इसके लिए बधाई, उनका टीम इंडिया में फिर से स्वागत है, लेकिन दूसरे रोल में।"

Indian सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मैच में बनाए सबसे ज्यादा रन

Rohit Sharma indian Rohit Sharma in action during afghanistan match in t20 world cup

अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में Team India ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 210 रन बना दिए थे। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा 140 रन जोड़े। रोहित 74 और राहुल 69 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत नॉटआउट 27 और हार्दिक पांड्या नॉटआउट 35 रन बनाकर लौटे।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन ही बना सकी। गेंदबाजी करते समय Indian Team के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि आर अश्विन ने दो और जडेजा व बुमराह ने 1-1 विकेट झटक लिए। बता दें कि राहुल द्रविड़ के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, "वह क्रिकेट के दिग्गज नाम हैं और फ्यूचर में उनके साथ काम करना अच्छा होगा।"

Rahul Dravid Rohit Sharma indian cricket team afghanistan cricket team ICC T20 World Cup 2021