Rahul Dravid: भारतीय टीम को इंग्लैंड के द ओवल में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया का प्रदर्शन मैच में बेहद निराशाजनक रहा था. इसलिए इस हार के बाद फैंस का टीम के खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा फूटा है.
पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स ने भी फाइनल मैच के दौरान टीम इंडिया की गलतियां गिनाई हैं. खिलाड़ियों के साथ एक और शख्स है जिसकी चारो तरफ आलोचना हो रही है और वो शख्स कोई और नहीं भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं.
राहुल द्रविड़ को कोच पद से हटाने की मांग
दिग्गज बल्लेबाज और अंडर 19 तथा भारत की ए टीम के कोच की बेहतरीन भूमिका निभाने वाले और अपनी कोचिंग में अंडर 19 टीम को विश्व कप जीताने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टी 20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच बनाया गया था लेकिन हेड कोच बनने के बाद से राहुल द्रविड़ अबतक कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल. तीनों मौकों पर टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के हेड कोच को बदलने की बात उठने लगी है.
राहुल द्रविड़ का साथी हो सकता है अगला कोच
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को हेड कोच से हटाया जाएगा या नहीं इस बात पर फैसले में शायद वक्त लगे लेकिन इतना तय है कि आयरलैंड में टी 20 सीरीज खेलने जा रही टीम इंडिया के कोच वो नहीं होंगे बल्कि उनके साथी रहे आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को इस दौरे पर हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आशीष नेहरा IPL 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने के साथ ही इस टीम को IPL 2023 के फाइनल तक ले गए थे.
कप्तान के साथ बेहतर तालमेल
आयरलैंड दौरे पर टीम के कप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या जाएंगे. अब अगर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) कप्तान बनते हैं तो इससे टीम को फायदा होगा. इसकी वजह ये है कि पिछले दो साल से IPL में एक साथ काम कर रहे हार्दिक पांड्या और आशीष के नेहरा के बीच बेहतर तालमेल है. इसका फायदा टीम और युवा खिलाड़ियों को मिलेगा. गुजरात टाइटंस के कई खिलाड़ी कोच आशीष नेहरा की तारीफ कर चुके हैं.