भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप के बाद 48 शतक जड़ने वाला दिग्गज छोड़ देगा टीम इंडिया का साथ

Published - 11 Nov 2023, 10:03 AM

भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप के बाद 48 शतक जड़ने वाला दिग्गज छोड़ देगा टीम इंडिया का साथ

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 असाधारण प्रदर्शन रहा है. लगातार 8 लीग मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर रहते हुए टीम इंडिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम है. संभावना जताई जा रही है कि इस बार विश्व कप का खिताब भी भारत के नाम रहेगा. विश्व कप जीतना भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बड़ी खुशी होगी लेकिन विश्व कप के ठीक बाद टीम इंडिया (Team India) और फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है.

ये दिग्गज छोड़ेगा टीम इंडिया का साथ

Rahul Dravid
Rahul Dravid

विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम से अलग हो सकते हैं. राहुल द्रविड़ को टी 20 विश्व कप 2021 के बाद रवि शास्त्री की जगह मुख्य कोच बनाया गया था. उनका बीसीसीआई के साथ टीम के मुख्य कोच के रुप में अनुबंध विश्व कप 2023 तक ही है. खबरों के मुताबिक विश्व कप का परिणाम चाहे कुछ भी हो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने कार्यकाल को नहीं बढ़ाना चाहते हैं. इसका अर्थ यही होगा कि द वॉल के नाम से मशहूर राहुल विश्व कप के बाद भारतीय टीम का साथ छोड़ देंगे.

बतौर कोच राहुल द्रविड़ का रहा है अहम योगदान

Rahul Dravid
Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से जुड़े हुए हैं. 2021 में सीनियर टीम का कोच बनने से पहले वे एनसीए के हेड थे. वे इंडिया ए और अंडर 19 टीम की कोचिंग भी कर चुके हैं. इन पदों पर रहते हुए राहुल द्रविड़ ने ऐसे दर्जनों युवा क्रिकेटरों को तैयार किया है जो मौजूदा टीम का अहम हिस्सा हैं और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले हैं. गिल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन जैसे दर्जनों खिलाड़ी राहुल के शिष्य रह चुके हैं. अगर टीम इंडिया विश्व कप जीतने में सफल होती है तो ये राहुल द्रविड़ को उनके योगदान के बदले में बड़ा तोहफा होगा.

द्रविड़ ठोक चुके हैं 48 अंतराष्ट्रीय शतक

Rahul Dravid
Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. वे दुनिया के उन चंद बल्लेबाजों में शामिल हैं जिनका वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 10,000 से उपर रन है. टीम इंडिया (Team India) के लिए द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 36 शतक लगाते हुए 13,288 और 344 वनडे में 12 शतक लगाते हुए 10,889 रन बनाए हैं. 1 टी 20 में उनके बल्ले से 31 रन निकले थे.

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार को मिली कप्तानी, रियान-ऋतुराज को मौका, वर्ल्ड कप के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

Tagged:

World Cup 2023 team india Rahul Dravid
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.