Rahul Dravid: टीम इंडिया को अपने कुशल निर्देशन में विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुँचाने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ के प्रदर्शन को देखते हुए उनका कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 तक बढ़ा दिया गया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सामने सबसे बड़ी चुनौती टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम तैयार करना है. और ऐसी टीम तैयार करना है जो 2013 से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त कर सके. इस तैयारी में हेड कोच एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग XI से बाहर रख सकते हैं जिसे भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है.
इस खिलाड़ी को बाहर रह सकते हैं Rahul Dravid
टी 20 विश्व कप 2024 के लिए कुछ खिलाड़ियों का नाम तय माना जा रहा है. इनमें से एक नाम रिंकू सिंह (Rinku Singh) का है. रिंकू सिंह ने अपने बेहद छोटे करियर में बड़ा नाम बनाया है और टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता है. उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला युवराज सिंह माना जा रहा है. शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी का विश्व कप स्कवॉड में जगह लगभग तय है लेकिन प्लेइंग XI में उनका शामिल होना मुश्किल लग रहा है.
इस वजह से हो सकते हैं बाहर
अफगानिस्तान सीरीज में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी नहीं थे. इन तीनों खिलाड़ियों का विश्व कप दल में और प्लेइंग XI में शामिल होना तय है. ये तीनों ही टी 20 स्पेशलिस्ट हैं और मध्यक्रम में खेलते हैं. हार्दिक और जडेजा बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करते हैं तो सूर्या टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं. ऐसे में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ना चाहते हुए भी रिंकू सिंह (Rinku Singh) को प्लेइंग XI से बाहर रखना पड़ सकता है.
प्लेइंग XI में शामिल होने के प्रबल दावेदार
सीनियर खिलाड़ियों की वजह से बेशक रिंकू सिंह (Rinku Singh) के प्लेइंग XI से बाहर होने की बात कही जा रही है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में लगभग हर मैच में टीम के लिए जो अहम पारियां खेली हैं उसे देखते हुए उन्हें बाहर करना बेहद मुश्किल होगा. रिंकू टीम की ताकत और भरोसा बने हैं. उनके क्रीज पर होते हुए टीम सिर्फ जीत का सोच सकती है चाहे लक्ष्य या परिस्थिति जो भो हो.
अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में रोहित शर्मा के साथ साझेदारी और 69 रन की नाबाद पारी से रिंकू और अपनी काबिलीयत आखिरी मुहर लगा चुके हैं. बता दें कि बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 15 टी 20 मैचों की 11 पारियों में 176.24 की स्ट्राइक रेट और 89.0 की औसत से 2 अर्धशतक लगाते हुए 356 रन बनाए हैं.
ये भी पढे़ं- हार्दिक पांड्या के बाद अब केएल राहुल भी बन सकते हैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा, नीता अंबानी ने दिया एक और झटका
ये भी पढ़ें- LSG के लिए आई बुरी खबर, 6 करोड़ का टीम को हुआ नुकसान, इस टॉप खिलाड़ी की हालत हुई बेहद खराब