Rahul Dravid: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अब घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 11 जनवरी से होने जा रहा है. आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगकर ने इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें युवा खिलाड़ियों के अलावा टीम में सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. वहीं इस सीरीज़ के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है, जिसे राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन के लिए नज़रअंदाज़ कर सकते हैं. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
Rahul Dravid कर सकते हैं नज़रअंदाज़
भारत और अफगनिस्तान के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए फिरकी गेंदबाज़ रवि बिश्नोई को भी मौका दिया गया है. हालांकि रवि बिश्नोई की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि टीम में लेग स्पिनर कुलदीप यादव भी मौजूद हैं. इस लिहाज़ से एक साथ दो लेग स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में मौका देना मुश्किल होगा, बिश्नोई की तुलना में कुलदीप के पास ज्यादा अनुभव है. उन्होंने विश्व कप 2023 के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था. कुलदीप ने आखिरी टी-20 मैच में 5 विकेट भी अपने नाम किया है.
कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन?
भारत के लिए रवि बिश्नोई ने आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में खेला था. उन्होंने पहले मैच में 1 विकेट, दूसरे मैच में 3 विकेट अपने नाम किया था, जबकि चौथे मैच में 2 बल्लेबाज़ों को आउट किया. वहीं चौथे मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट, जबकि पांचवे मैच में बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए थे. भारत के लिए अब तक उन्होंने 21 टी-20 मैच में 34 विकेट अपने नाम किया है.
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के बाद अब संजू सैमसन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल, टीम ने लिया चौंका देने वाला फैसला