Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैच खेलने हैं. पहले टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज कर दौरे का आगाज भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में किया है. वेस्टइंडीज की टीम कमजोर है इसलिए माना जा रहा है कि भारतीय टीम को इस दौरे पर किसी भी फॉर्मेट में जीत हासिल करने में परेशानी नहीं होगी.
लेकिन इसके पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी आलोचना का शिकार का बने थे जिस वजह से भारतीय टीम के कोच अब टीम में एक नया प्रयोग कर सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
टीम में किस खिलाड़ी को लेना है और किसे नहीं लेना है इसमें हेड कोच की बड़ी भूमिका होती है. बतौर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर भारतीय टीम के प्रदर्शन को उपर उठाने का दबाव है और यही वजह है कि वे एक बड़ा निर्णय लेते हुए टीम एक सीनियर खिलाड़ी के एल राहुल (KL Rahul) को जल्द टीम में शामिल करने का फैसला ले रहे हैं. बता दें कि IPL 2023 में इंजर्ड होने के बाद से के एल राहुल क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं.
बैटिंग का अभ्यास जल्द शुरु करेंगे
के एल राहुल (KL Rahul) अपनी जांघ के ऑपरेशन के बाद फिटनेस और फॉर्म को पाने के लिए फिलहाल एनसीए में मौजूद हैं. खबरों के मुताबिक वे इसी सप्ताह बल्लेबाजी का अभ्यास शुरु कर देंगे. अगर के एल राहुल कुछ दिनों के अंदर अपनी फॉर्म और फिटनेस को पा लेते हैं तो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में उन्हें मौका दे सकते हैं.
Good news for Indian team.
KL Rahul will start his batting practice this week. pic.twitter.com/XOGB0OfyNb
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2023
इस खिलाड़ी को होगी मुश्किल
के एल राहुल (KL Rahul) अगर टीम इंडिया में वापस आते हैं तो वनडे या फिर टी 20 में तो नहीं लेकिन टेस्ट फॉर्मेट से शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है. इसकी वजह ये है कि ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ते हुए अपना स्थान पक्का कर लिया जबकि गिल तीसरे नंबर पर फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के एल राहुल को एक बार फिर से टीम में शामिल करते हुए उन्हें तीसरे नंबर पर खेलने के लिए भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी ने फोड़ा लंकाई बल्लेबाज का सिर, फिर LIVE मैच में हुआ जमकर ड्रामा