जिसे समझा अगला विराट वही निकला सबसे खराब, इंग्लैंड सीरीज खत्म होते ही रोहित-द्रविड दिलाएंगे संन्यास
Published - 15 Feb 2024, 09:39 AM
Table of Contents
Rahul Dravid: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को अजीत अगरकर ने भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाय था. सीरीज़ शुरू होने से पहले विराट कोहली ने अपना नाम वापिस ले लिया था. उम्मीद थी की उनकी जगह पर एक खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
इस खिलाड़ी को अब तक इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच में मौका मिला, लेकिन ये खिलाड़ी अब तक एक भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाया है. माना जा रहा है आगामी सीरीज़ के लिए अब राहुल द्रविड़ इस खिलाड़ी को मौका नहीं देंगे. ऐसे में 30 साल के इस बल्लेबाज़ को संन्यास लेना पड़ सकता है.
Rahul Dravid नहीं देंगे मौका!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/3-reasons-why-Rahul-Dravid-Should-not-continue-as-Team-India-head-coach-.jpg)
दरअसल विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. पहले मैच में उन्हें अंतिम एकादश में तो मौका नहीं मिला सका, लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें मौका मिला, लेकिन अब तक खेली गई 3 पारियों में उन्होंने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली. रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)और टीम मैनेजमेंट अब उनसे निराश हो सकता है और आने वाले मैच में उन्हें अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखा सकता है.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Rajat-Patidar-1-1.jpg)
रजत पाटीदार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में 32 रन बनाए थे. वे सेट होकर खेल रहे थे, लेकिन इस दौरान एक गलत शॉट ने उन्हें आउट होने पर मजबूर कर दिया. वहीं दूसरी पारी में भी उनसे खासा उम्मीदे थी लेकिन उन्होंने केवल 9 रन बनाए. पहले मैच में बुरी तरीके से फ्लॉप होने के बाद पाटीदार से तीसरे टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी. लेकिन वे केवल 5 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि देखना दिलचस्प होगा की वे दूसरी पारी में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/rajat-patidar-4-1.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में चुने जाने से पहले पाटीदार ने इंडिया A के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रनों की शानदार पारी खेली थी, इसके अलावा उन्होंने 111 रन भी बनाए थे. वे लगातार घरेलू टीम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, जिसकी वजह से चयनकर्ताओं को उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि अब मैनेजमेंट उनकी खराब पारियों से निराश ज़रूर होगा.
ये भी पढ़ें: “मैं तुम्हारी वाइफ से…”, वैलेंटाइन-डे पर भारतीय फैन ने पैट कमिंस की पत्नी को किया प्रपोज! तो मिला ऐसा जवाब