टी20 विश्वकप 2022 की हार के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव की बयार बहना चालू हो गई है। खासकर खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में दिग्गजों को निकालकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। अब तक न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) संभालते हुए नजर आए थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक को ही टी20 टीम का नियमित कप्तान बना दिया जाएगा। हालांकि इस बीच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस मामले पर एक बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है।
Rahul Dravid ने कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
इस साल भारत में ही वनडे विश्वकप का आयोजन किया जाएगा, जिसकी वजह से भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी 50 ओवर के खेल में अधिक ध्यान देने के चक्कर में टी20 मुकाबले छोड़ रहे हैं। टी20 विश्वकप के बाद भारत ने न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका नहीं दिया गया था।
ऐसे में हार्दिक पंड्या को 20 ओवर के खेल में कप्तानी करते हुए देखा गया, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि उन्हें ही साल 2024 के टी20 विश्वकप तक कप्तानी सौंपी जाएगी। लेकिन हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। राहुल ने कहा,
"मुझे टीम इंडिया में स्प्लिट कप्तानी के बारे में कुछ नहीं पता "
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्दिक को फिलहाल कप्तानी सौंपने के बारे में कुछ भी विचार नहीं किया गया है। क्योंकि बतौर हेडकोच उन्हें इस मामले में जानकारी होना लाजमी था।
Hardik Pandya का कप्तानी रिकॉर्ड है शानदार
आईपीएल 2022 का विजेता बनने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बतौर कप्तान देखा जा रहा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स जैसी टीम को खिताब जितवा दिया था। जिसके जीतने की किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी, वहीं इसके बाद उन्हें जब टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया तो भी उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया है। उन्होंने अबतक 8 मुकाबलों में भारत की कमान संभाली है, जिसमें से 7 में से जीत हासिल की है। जाहिर तौर उनका कप्तानी रिकॉर्ड शानदार है, जो उन्होंने यह जिम्मेदारी संभालने के प्रबल दावेदार बनाता है।
कल सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेल रही है। 3 मैचों की शृंखला के 2 मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम तो कर ली है। अब आखिरी मैच कल यानि 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भी हार्दिक (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाया गया है, वहीं 27 जनवरी से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज में भी वही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें - शुभमन गिल के करियर पर ग्रहण लगाने आ रहा है यह घातक ओपनर! क्रिकेट पंडित गिल से बताते हैं ज्यादा बेहतर