रोहित-विराट का T20 करियर हुआ खत्म! राहुल द्रविड़ के इस सनसनीखेज बयान ने दिए संकेत

Published - 06 Jan 2023, 09:53 AM

Rahul Dravid on Virat Kohli and Rohit Sharma T20 Career

टी20 विश्वकप 2022 के बाद टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ रही है। जिसकी कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में हैं, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम में नए अध्याय की शुरुआत तय मानी जा रही है। जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की जगह पक्की नहीं मानी जा रही है। खुद टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं।

Rahul Dravid ने युवा टीम इंडिया पर दिया बड़ा बयान

image

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। खबर है कि टी20 विश्वकप 2024 के मद्देनजर वही भारत के कप्तान रह सकते हैं। इस लिहाज से रोहित शर्मा का टी20 करियर समापन की ओर बढ़ चला है। इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल किया जा रहा है। दूसरे टी20 मुकाबले के बाद हेडकोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं। राहुल ने मैच के बाद कहा,

"अगर आप टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल के बाद देखेंगे तो महज 3 या 4 खिलाड़ी ही ऐसे है जो श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आने वाले टी20 विश्वकप को लेकर हमारी सोच अलग है, श्रीलंका सीरीज में हमारे खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव मिल रहा है।"

Rahul Dravid की बात में है दम

Rahul Dravid Hesitate At Using the word

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की बात में कहीं ना कहीं दम साफ तौर पर नजर आ रहा है, क्योंकि टी20 विश्वकप 2022 की टीम में से अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव ही ऐसे खिलाड़ी है। जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया है, रोहित शर्मा और केएल राहुल फिट होने के बावजूद इस सीरीज का हिस्सा नहीं है।

वहीं खबर है कि विराट कोहली को आराम दिया गया है, हालांकि इसको लेकर भी दोराय है। क्योंकि उन्हें पिछले न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी आराम ही दिया गया था। ऐसे में राहुल द्रविड के बयान से साफ हो जाता है कि अब रोहित-विराट के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी करना मुश्किल साबित हो सकता है। इस साल वर्ल्ड कप के लिहाज से भी बीसीसीआई की ओर से कार्यभार प्रबंधन के हेतू दिग्गजों को टी20 से आराम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - “पागलपन का भी तरीका होना चाहिए”, इरफान पठान के इस बयान से हार्दिक पांड्या को लग सकती है मिर्ची, टीम इंडिया को दी खास नसीहत