बड़ी खबर: IPL 2025 से पहले उलटफेर, राहुल द्रविड़ इस फ्लॉप टीम के बने कोच, दूर करेंगे 17 साल का सूखा

Published - 09 Aug 2024, 12:26 PM

बड़ी खबर: IPL 2025 से पहले उलटफेर, Rahul Dravid इस फ्लॉप टीम के बने कोच, दूर करेंगे 17 साल का सूखा

Rahul Dravid : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। लेकिन अब द्रविड़ एक बार फिर कोच की भूमिका में नजर आएंगे। चर्चा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के कोच के तौर पर नजर आ सकते हैं। साथ ही एक दिग्गज खिलाड़ी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लिश टीम को कोचिंग देते नजर आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

Rahul Dravid बनेंगे आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान

  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आगामी आईपीएल 2025 से पहले टीम से जुड़ सकते हैं।
  • वह कोच के तौर पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा की जगह ले सकते हैं। आपको बता दें कि कुमार संगकारा राजस्थान को कोचिंग देने की भूमिका निभा रहे हैं।
  • लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, वह इस पद से हटने वाले हैं और जल्द ही इंग्लिश टीम के कोच बनेंगे

कुमार संगकारा बन सकते हैं इंग्लैंड टीम के कोच

  • मालूम हो कि मैथ्यू मॉट ने पिछले महीने तत्काल प्रभाव से इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • इसके बाद से यह पद खाली है। ऐसे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) उनकी जगह श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को लाना चाहता है।
  • रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईसीबी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कोच और क्रिकेट निदेशक संगकारा को अपने व्हाइट बॉल कोच की भूमिका के लिए गंभीरता से विचार कर रहा है

Rahul Dravid राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके

  • अगर कुमार संगकारा को इंग्लैंड टीम का कोच नियुक्त किया जाता है, तो आरआर अपने पूर्व कप्तान और कोच द्रविड़ (Rahul Dravid) को आईपीएल 2025 के अगले संस्करण से पहले वापस ला सकता है।
  • गौरतलब है कि 2014 में द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चैंपियंस लीग टी20 का फाइनल मैच खेला था।
  • इसके अलावा वे आईपीएल के प्लेऑफ में भी पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने 2014 और 2015 में टीम का मार्गदर्शन किया, टीम 2015 में तीसरे स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप

Tagged:

Kumar Sangakkara Rahul Dravid rajasthan royals IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.