कृष्णा-शार्दुल या अश्विन नहीं, ये खतरनाक खिलाड़ी प्लेइंग-XI में लेगा हार्दिक पांड्या की जगह, खुद राहुल द्रविड़ ने नाम लेकर चौंकाया

author-image
Nishant Kumar
New Update
कृष्णा-शार्दुल या अश्विन नहीं, ये खतरनाक खिलाड़ी प्लेइंग-XI में लेगा Hardik Pandya की जगह, खुद Rahul Dravid ने नाम लेकर चौंकाया

Hardik Pandya- Rahul Dravid: हार्दिक पंड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। पंड्या के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया में शामिल किया।लेकिन उनके नहीं होने से टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब ये भूमिका कौन निभाएगा? हालांकि, पिछले तीन मैचों में भारत ने 5 गेंदबाजों और 6 बल्लेबाजों के साथ खेलने के बावजूद जीत हासिल की। लेकिन, अगर जरूरत पड़ी तो स्टार आल राउंडर की कमी कौन भरेगा? दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है।

Rahul Dravid से Hardik Pandya की जगह पर पूछा सवाल

Hardik Pandya की इंजरी पर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट, बताया किस मैच से करेंगे वापसी Hardik Pandya की इंजरी पर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट, बताया किस मैच से करेंगे वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पूर्व संध्या पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आय। इस दौरान जब द्रविड़ से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)यानि छठे गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में जरूरत पड़ने पर विराट कोहली को छठे गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा,

"सच कहूं तो हमारे पास छठे गेंदबाजी का अच्छा विकल्प नहीं है। लेकिन हमारे पास निश्चित रूप से एक खतरनाक इनस्विंग गेंदबाज (विराट कोहली) है। मैं चाहता हूं कि विराट 1-2 ओवर गेंदबाजी करें। दर्शक भी मांग कर रहे थे कि आखिरी मैच में उन्हें गेंदबाजी करनी चाहिए। हम पिछले मैच में भी विराट को एक ओवर देने वाले थे।

विराट कोहली ने की थी गेंदबाजी

Virat Kohli

मालूम हो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद विराट कोहली ने उनके ओवर की बाकी तीन गेंदें फेंकी। इन तीन गेंदों पर उन्होंने केवल 2 रन दिए। वही हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत में भी फैंस विराट से गेंदबाजी कराने की मांग कर रहे थे। हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि पंड्या विश्व कप में नहीं खेलेंगे। ऐसे में ये बड़ी चिंता की बात है कि टीम इंडिया के पास छठे गेंदबाज का विकल्प नहीं है। ये बात खुद कोच द्रविड़ जानते हैं।

सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा भी गेंदबाजी कर सकते

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा भी गेंदबाजी कर सकते हैं। हालांकि छठे गेंदबाज का विकल्प नहीं होने के बावजूद टीम ने विश्व कप के पिछले कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है। विश्व कप से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी हम पांच गेंदबाजों के साथ खेले थे। इनमें से हमने मोहाली और इंदौर में मैच जीते।

भारतीय मुख्य कोच (Rahul Dravid) ने कहा, “हमने इस चुनौती का अच्छे से सामना किया है। आने वाले मैचों में भी हमारे पास छठा गेंदबाजी विकल्प नहीं होगा। लेकिन टीम ने इसका बखूबी सामना किया। इस विकल्प के बिना भी, मुझे लगता है कि हमने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच टूट गया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, विराट कोहली नहीं बल्कि इस दिग्गज ने रचा इतिहास

Rahul Dravid Virat Kohli hardik pandya