अमेरिका पहुंचते ही फूट पड़ा राहुल द्रविड़ का गुस्सा, सीधे ICC से कर दी शिकायत, सामने आई बड़ी वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
rahul-dravid-is-not-happy-with-the-facilities-given-to-indian-cricket-team-in-america-has-complained-to-icc

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रुप में राहुल द्रविड़ अपने आखिरी दौरे पर हैं. टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. इसलिए द्रविड़ की कोशिश है कि जाते जाते वे भारतीय टीम के 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म कर आपने कार्यकाल की समाप्ती यादगार तरीके से करें. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के साथ अभ्यास सत्र में काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन अमेरिका में टीम को मिल रही सुविधाओं से खुश नहीं हैं और इसकी शिकायत उन्होंने आईसीसी से कर दी है.

Rahul Dravid ने आईसीसी से की शिकायत

  • भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूयॉर्क के कैंटियांग पार्क में अभ्यास कर रही है. टीम इंडिया को अभ्यास के लिए जो सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं उससे टीम खुश नहीं है.
  • जानकारी के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने सुविधाओं की कमी का मुद्दा आईसीसी के सामने उठाया है और जल्द दूर करने की मांग की है.
  • द्रविड़ (Rahul Dravid) के मुताबिक सुविधाओं की कमी टीम के अभ्यास में बाधा बन रही है.
  • हालांकि आईसीसी की तरफ से राहुल द्रविड़ या फिर किसी अन्य खिलाड़ी द्वारा किसी भी तरह की सुविधा की कमी से संबंधित शिकायत से इनकार किया गया है.

द्रविड़ के पास आखिरी मौका

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में भारत अब तक 3 आईसीसी इवेंट खेल चुका है लेकिन जीत किसी में नहीं मिली है. टी 20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था.
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में एक बार फिर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
  • अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को आईसीसी का खिताब दिलाने का राहुल द्रविड़ के पास आखिरी मौका है. अगर भारत टी 20 विश्व कप जीत जाता है तो 11 साल का सूखा समाप्त हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया से जुड़ने के लिए रातों-रात रवाना हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अकेले भारत को जिताएगा ट्रॉफी

पहला एडिशन जीता था भारत

  • टी 20 विश्व कप का पहला एडिशन 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था. भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था.
  • इसके बाद खेले गए 7 एडिशन भारतीय टीम सिर्फ एक बार 2014 में फाइनल में पहुँची थी जहां उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था.
  • भारत में दुनिया की सबसे महंगी टी 20 लीग आईपीएल का हर सीजन सफल आयोजन होता है.
  • भारतीय खिलाड़ियों के इस लीग में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड हैं लेकिन 2008 में शुरु हुई इस लीग के बाद से टीम ने टी 20 विश्व कप नहीं जीता है. ये एक चिंता का विषय है.
  • हार के इस क्रम को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप 2024 में तोड़ना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- 70 मिनट में खत्म हुआ T20 मैच, बटलर-सॉल्ट की जोड़ी ने पाकिस्तान को जमकर धोया, इंग्लैंड ने 7 विकेटों से दर्ज की जीत

Rahul Dravid icc indian cricket team T20 World Cup 2024