Rahul Dravid: मौजूदा समय मे राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी कोचिंग में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया, जबकि कई खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ भी किया गया. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी की, जिसे साल 2023 में लगभग सभी मैच में मौका दिया गया, लेकिन ये खिलाड़ी मौके को नहीं भुना पाया. इस खिलाड़ी का अभी भी फ्लॉप प्रदर्शन जारी है, जिसके बाद भी इसे लगातार मौके दिए जा रहे हैं. कौन हौ वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
Rahul Dravid दे रहे हैं मौका
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)की, जिन्हें वनडे, टी-20 के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भी मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने मौके को सही ढंग से नहीं भुनाया और वे लगातारा फ्लॉप होते गए. फैंस का मानना है कि राहुल कर्णाटका से आते हैं, जबकि प्रसिद्ध भी अपना घरेलू मैच कर्णाटक से खेलते हैं. ऐसे में उन्हें राहुल लगातार मौके दिए जा रहे हैं.
कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन ?
हाल ही में प्रसिद्ध कृष्णा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में मौका दिया गया था, लेकिन वे इस सीरीज़ में ज्यादा सफल नहीं हो पाए थे. उन्होंने अपने पहले मैच में 1 विकेट, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. हालांकि आखिरी मुकाबले में वे काफी महंगे साबित हुए और 68 रन खर्च कर कोई भी विकेट हासिल नहीं किया, जिसकी वजह से टीम इंडिया को मुकाबला गंवाना पड़ा. इसके बाद उन्हें अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन वे कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने पहले मैच में 93 रन खर्च कर केवल 1 विकेट हासिल किया.
अब तक ऐसा रहा है करियर
भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 17 वनडे मुकाबले में 29 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 5 टी-20 मुकाबले में उनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं. 27 साल के कृष्णा ने तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया है. हालांकि वे अपने प्रदर्शन से अब तक खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं.
यह भी पढ़ें: साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद
यह भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, जडेजा की वापसी