क्या भारतीय बल्लेबाजों की मदद के लिए राहुल द्रविड़ जायेंगे ऑस्ट्रेलिया?, अब मिला जवाब

Published - 22 Dec 2020, 10:22 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के इलफ़ जिस तरह से पिंक बॉल टेस्ट मैच में आउट हुई. उसके बाद बल्लेबाजों पर कई बड़े सवाल उठने शुरू हो गये. इसके साथ ही दिग्गज राहुल द्रविड़ को मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की भी मांग शुरू हो गयी थी. अब उसपर बीसीसीआई का भी जवाब आ गया हैं.

राहुल द्रविड़ क्या जायेंगे ऑस्ट्रेलिया?

पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरी पारी में भारतीय टीम मात्र 36 रनों पर ही आलआउट हो गयी थी. जिसके कारण ही भारत को मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद फैन्स ने बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजने की मांग की थी. जिसके बारें में अब बोलते हुए आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि

" द्रविड़ को बैटिंग कंसल्टेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा जाएगा. ना ही ऐसा कोई निर्णय लिया गया है और ना लिया जाएगा. हम खुश नहीं हैं. यह अच्छा स्कोर नहीं था और हम वास्तव में चिंतित हैं."

बीसीसीआई के रुख पर बोले राजीव शुक्ला

करारी हार के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के रुख को लेकर बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि

" बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह इसके बारे में चिंतित हैं और दोनों कुछ योजनाओं पर काम कर रहे हैं जिनके माध्यम से प्रदर्शन में सुधार किया जा सकता है. वे जाहिर तौर पर टीम प्रबंधन के संपर्क में रहेंगे. मुझे उम्मीद है कि अगले टेस्ट मैच में हम निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हालांकि अब भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रन भी बना रहे हैं. कप्तान विराट कोहली की कमी दूसरे टेस्ट में जरूर खलेगी, लेकिन टीम के दूसरे खिलाड़ी भी शानदार हैं और वे जरूर अच्छा करेंगे."

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में होगी टीम से उम्मीदें

aus vs ind test team

अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को अगला मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलना है. जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होती है. मेलबर्न के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज करके वापसी करने का प्रयास करती हुई नजर आएगी. जो बहुत ज्यादा अहम भी होने वाला हैं.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम राहुल द्रविड़ राजीव शुक्ला