भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज Rahul Dravid को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है। खुद बीसीसीआई ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी साझा की है। द्रविड़ T20 World Cup 2021 के बाद ये जिम्मेदारी संभालेंगे। मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ ही समाप्त हो जाएगा और द्रविड़ जिम्मेदारी संभालेंगे।
Rahul Dravid बने टीम इंडिया के नए कोच
Match 33. 14.4: WICKET! R Sharma (74) is out, c Mohammad Nabi b Karim Janat, 140/1 https://t.co/cxK4v0hpEq #INDvAFG #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
जिसका सभी को इंतजार था, वह ऐलान आज बीसीसीआई ने कर दिया है। टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में Rahul Dravid को चुन लिया गया है। इस बात की पुष्टि खुद भारतीय बोर्ड ने कर दी है। 26 अक्टूबर को द्रविड़ ने इस पद के लिए आवेदन किया था। इस बात में कोई शक नहीं है कि Rahul Dravid के आवेदन के बाद बोर्ड को किसी और उम्मीदवार की तरफ देखना ही नहीं पड़ा होगा और अब टी20 विश्व कप के बाद द्रविड़ भारतीय टीम के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़ जाएंगे।
बताते चलें, 2021 टी20 विश्व कप के साथ ही हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच श्रीकर भरत और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
गांगुली ने किया द्रविड़ का स्वागत
बीसीसीआई के जतन काम आए और Rahul Dravid आखिरकार टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने द्रविड़ की नियुक्ति पर प्रेस रिलीज द्वारा कहा,
"BCCI राहुल द्रविड़ का भारत की सीनियर मेंस टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता है। राहुल का करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने खास तौर से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। एनसीए में राहुल ने कई युवा क्रिकेटरों को तैयार किया है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। मुझे उम्मीद है कि उनका नया कार्यकाल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।"