SL vs IND: राहुल द्रविड़ का युवाओं से किया हुआ ये वादा हुआ पूरा, सीरीज की शुरूआत से पहले किया था इशारा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप के बाद बनेंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच बनेंगे? NCA का कॉन्ट्रैक्ट हुआ खत्म

श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर मुख्य कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ पहुंचे पूर्व दिग्गज कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का दिया गया बयान अब सच हो चुका है. उन्होंने इस श्रृंखला की शुरूआत से पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़ा बयान दिया था. जो अब सही साबित हो चुका है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर, इसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए जानकारी देंगे.

सच साबित हुआ श्रीलंका दौरे पर पहुंचे मुख्य कोच का वादा

Rahul Dravid

दरअसल राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कहना था कि, इस दौरे पर सभी खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. उनका ये वादा अब पूरा हो गया है. भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से 4 नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया था. हालांकि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) हैं. जो हाल ही में कोरोना से वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

भारत के लिए परेशानी की बात ये है कि, दूसरा मुकाबला गंवा चुकी टीम इंडिया के पास सिर्फ 11 खिलाड़ी हैं, जो आइसोलेशन से बाहर हैं. इसके अलावा क्रुणाल के संपर्क में जितने भी खिलाड़ी थे उन्हें इस श्रृंखला के दोनों मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस लिस्ट में भाई हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, मनीष पांडे, ईशान किशन, और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

मैच से पहले दिया था ऐसा बयान

publive-image

बात करें दूसरे टी20I मुकाबले की तो उसमें देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा, चेतन सकारिया और ऋतुराज गायकवाड़ को डेब्यू का मौका दिया गया था. फिलहाल इस दौरै के बाद पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. यहां पर इन दोनों को इंजर्ड हुए प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा था कि,

‘दुर्भाग्य से क्रुणाल पंड्या के करीबी संपर्क में रहने वाले खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. हमारे पास चुनने के लिए 11 खिलाड़ी हैं और हमें उन्हें मौका देना है. इसमें खेद जताने जैसी कोई बात नहीं है. सभी 11 खिलाड़ी प्लेइंग-XI में जगह बनाने के लिए काफी अच्छे हैं. यही वजह है कि, उन्हें टीम में उतारा गया है. मुझे लगता है कि उन्हें प्रदर्शन करते देखना रोमांचक है. हां, टीम का संतुलन थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि हम सिर्फ उपलब्ध खिलाड़ियों में से ही चुन सकते हैं.’

टी20 वर्ल्ड कप के लिए युवाओं का प्रदर्शन अहम

publive-image

इन खिलाड़ियों से पहले सूर्यकुमार यादव को ODI अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला था. चेतन सकारिया भी वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. तो वहीं पृथ्वी शॉ को टी20 प्रारूप में पहली बार डेब्यू का मौका मिला था. लेकिन, पहले मैच में वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारत ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए 5 खिलाड़ियों को एकसाथ ODI प्रारूप में डेब्यू का मौका दिया था.

दरअसल राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मैच में कृष्णप्पा गौतम, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, राहुल चाहर को डेब्यू का मौका दिया था. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी लिमिटेड ओवर की सीरीज है. इसलिए सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस बड़े टूर्नामेंट के हिसाब से बेहद अहम होने वाला है. जिसके बारे में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री अभी से ही योजना बना रहे होंगे.

आईपीएल में भी युवाओं के परफॉर्मेंस पर टीकी होंगी चयनकर्ताओं की नजरें

टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में ही आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 19 सितंबर से होने जा रही है. इसकी शुरूआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर के साथ होगी. फिलहाल इस बार कोरोना के बढ़ते कहर से खिलाड़ियों को सुरक्षित बचाने के लिए टी20 वर्ल्ड कप को कोरोना यूएई में ही शिफ्ट किया गया है.

इसलिए धवन के नेतृत्व वाली टीम के युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन उन्हें इस आईसीसी टूर्नामेंट में जगह दिला सकता है. साथ ही आईपीएल में भी युवाओं के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें टिकी होंगी.

राहुल द्रविड़ नीतीश राणा सूर्यकुमार यादव ऋतुराज गायकवाड़ चेतन सकारिया भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2021