IND vs PAK मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अपनी गैंग के साथ जुड़ेंगे हेड कोच राहुल द्रविड़!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अपनी गैंग के साथ जुड़ेंगे हेड कोच राहुल द्रविड़!

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज यानि 28 अगस्त को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया को राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आ रही है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस मुकाबले से पहले टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर आ सकते हैं. जबकि द्रविड़ की गैरहाजिरी में BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच के रूप में भेजा था.

 टीम के साथ जुड़ेंगे हेड कोच Rahul Dravid

Team India Head Coach Rahul Dravid

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसकी वजह से एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना नहीं सकें. हालांकि क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं और वो मैच से पहले ही वह टीम के साथ दुबई में जुड़ जाएंगे. एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले में द्रविड़ ड्रेसिंग रूम में होंगे.

दुबई सुत्रों का कहना है कि वीवीएस लक्ष्मण जिन्हें द्रविड़ की अनुपस्थिति में अंतरिम कोच नामित किया गया था वो शनिवार को ही स्वदेश वापस लौट जाएंगे. सुत्रों ने बताया कि लक्ष्मण वापसी की उड़ान शनिवार रात की ही है और वह रविवार को होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे.

एशिया कप में द्रविड़ होगी अग्निपरीक्षा

publive-image

राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पिछले साल नवंबर में ही भारतीय टीम के मुख्य कोच बने थे. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार आगे बढ़ रही है. उनके नेतृत्व में भारत की ये पहली बड़ी परीक्षा है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेलना है. जिसमें द्रविड़ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

टीम ने हाल के वक्त में वनडे और टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. खास तौर पर टी20 में टीम ने पूरी तरह अपना खेलने का तरीका बदल दिया है और इसके अच्छे परिणाम अलग-अलग टी20 सीरीज में देखने को मिले. भारतीय बल्लेबाजों ने खुलकर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है. लेकिन इसकी पहली बड़ी परीक्षा एशिया कप 2022 से शुरू होगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित और द्रविड़ की जोड़ी भारत को खिताब जिता पाती है या इस मिशन में दोनों फेल हो जाते हैं.

Rahul Dravid indian cricket team IND vs PAK Team India Head Coach Asia Cup 2022