Rahul Dravid: विश्व कप 2023 के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कार्यकाल समाप्त हो गया. बीसीसीआई जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए उनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया. फिलहाल अभी यह जानकारी सामने नहीं आई कि कब तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे? लेकिन, द्रविड़ की वापसी के बाद एक खिलाड़ी करियर पर फिर से ग्रहण लग गया. जिसका टीम में खेल पाना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है!
Rahul Dravid की वापसी पर इस प्लेयर के करियर पर लगा ब्रेक
भारतीय क्रिकेट टीम में जगह पाने के लिए कप्तान और हेड कोच का बड़ा रोल होता है. उनके ईशारें पर खिलाड़ी को टीम से अंदर-बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को हेड कोच बनाया था. उनकी कोचिंग में स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई को 4 मैचों में खेलने का मौका मिला.
उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा उठाते 9 विकेट झटक लिए. इस शानदार प्रदर्शन की वजह रवि बिश्नोई टी20 में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज भी बनें. लेकिन जैसे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ बतौर हेड कोच जुड़े को उन्हें टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बिश्नोई को बाहर बैठा दिया. जिस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की.
टी20 के नंबर-1 गेंदबाज रवि बिश्नोई कर रहे हैं बेंच गर्म
विश्व कप 2024 से पहले सिर्फ कुछ ही टी20 मैच बचे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट सही टीम कॉम्बिनेशन ढूंढने की कोशिश में लगा हुआ है. जिन्हें स्क्वाड में आसानी से पिक किया जा सकें. टी20 में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी प्रभावित किया.
यही वजह है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ विदेशी दौरे पर भी शामिल किया गया. लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी आसानी से इस युवा खिलाड़ी साइड लाइन कर दिया. टीम मैनेजमेंट ने बिश्नोई को मौका नहीं देते कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल कर लिया. जिसके बाद रवि बिश्नोई डगआउट में बेंच गर्म करते हुए नजर आएं. कुलदीप और जडेजा के होते हुए बिश्नोई तीसरे मैच में खेल पाना भी मुश्किल लग रहा है.