अश्विन को वर्ल्ड कप में एंट्री देने के लिए राहुल द्रविड़ ने रची साजिश, मोहाली से आई चौंकाने वाली खबर
Published - 23 Sep 2023, 08:25 AM

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. एशिया कप जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने पूरे रंग में नजर आ रही है. कप्तान समेट सभी प्लेयर अच्छी लय में है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया मुख्य हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप में शामिल करने के लिए ट्रंप कार्ड खेल दिया है. उनरा यह ट्रंप कार्ड आखिरकार सफल भी होता दिखाई दे रहा है.
World Cup 2023 से पहले राहुल द्रविड़ ने चला ट्रम्प कार्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Rahul-Dravid--1024x537.jpg)
भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की शुभारंभ होने जा रहा है. उससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया मुख्य हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपना ट्रंप कार्ड खेल दिया.
मोहली में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. मगर प्लेइंग-11 में वाशिंगटन सुंदर की जगह स्पिनर गेंदबाज अश्विन को मौका दिया गया. अश्विन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरो में 47 रन खर्च कर 1 विकेट भी अपने नाम किया. जिसके बाद साफ हो गया है कि चोटिल अक्षर पटेल की जगह अश्विन को ही रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है.
विश्व कप में अश्विन को मिल सकती है एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Ashwin--1024x537.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान रविद्रंचन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास पूरा मौका होगा कि वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में जगह पक्की कर सके. बता दें अश्विन का स्क्वाड मे शामिल नहीं किया गया है. लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने के बाद अश्विन और वाशिंगटन का नाम सबसे आगे चल रहा है.
हालांकि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा लेकिन वाशिंगटन सुंदर को मौका नहीं दिया जा रहा है. इससे टीम प्रबंधक की मानसिकता पता चलता है कि वह विश्व कप में अश्विन के साथ जाना चाहते हैं. हालांकि कोच द्रविड़ बिना नाम लिए अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर अश्विन खिलाए जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
Tagged:
World Cup 2023 Rahul Dravid Ravichandran Ashwin