राहुल द्रविड़ ने इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद में नहीं छोड़ी कसर, 3 साल से बना रखा है टीम इंडिया का टूरिस्ट
Published - 15 Dec 2023, 09:40 AM
 
                          भारत के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक बार फिर रवि द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इस पद के लिए उनका भारतीय बोर्ड के साथ अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 तक का अनुबंध है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दिया है। लेकिन इस बीच उन्होंने एक खिलाड़ी को अक्सर नज़रअंदाज़ किया है। इसके चलते अब यह खिलाड़ी टीम इंडिया का टूरिस्ट बनकर रह गया है।
Rahul Dravid ने इस खिलाड़ी का किया करियर बर्बाद!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Rahul-Dravid-4-1024x475.jpg)
भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम की कमान संभाले हुए हैं। हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिए उन्होंने मुख्य कोच के रूप में अपने नए कार्यकाल की शुरुआत की है। इस सीरीज में उन्होंने कई खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत सबीत करने का मौका दिया।
लेकिन इस बीच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को एक बार फिर नज़रअंदाज़ कर दिया। दूसरे मुकाबले के बाद तीसरे मैच में भी ईशान किशन को मुख्य कोच ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को बेंच पर बैठाया है। पिछले तीन सालों से यह सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
बल्ले से मचा सकता है तबाही
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Team-India-7-1024x538.jpg)
विराट कोहली की कप्तानी और रवि शास्त्री की हेड कोचिंग में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ईशान किशन अब तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक महज 61 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान ईशान किशन ने प्रभावशाली बल्लेबाजी की। उनहों 33.46 की औसत स 1807 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इसके बावजूद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उन्हें अक्सर बेंच पर बैठाए रखते हैं।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी ईशान किशन को महज दो मैच खेलने का मौका मिला। अन्य मुकाबलों में वह खिलाड़ियों के पानी पिलाते नजर आए। इसलिए भारतीय फैंस का कहना है कि राहुल द्रविड़ द्वारा बार-बार नज़रअंदाज़ हो जाने की वजह से ईशान किशन टीम इंडिया के टूरिस्ट बनकर रह गए हैं। बता दें कि ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में
 
                      मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर
 
    
    
    
    
    
    
    
    
   