राहुल द्रविड़ ने ऑटो ड्राइवर के बेटे के साथ किया खिलवाड़, 24 घंटे के लिए टीम में शामिल कर निकाला बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rahul Dravid ने ऑटो ड्राइवर के बेटे के साथ किया खिलवाड़, 24 घंटे के लिए टीम में शामिल कर निकाला बाहर

Rahul Dravid: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. बहरहाल फिर भी सीरीज का तीसरा मैच भारत के लिए अहम है.

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में होने वाला है. तीसरे मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ पर एक खिलाड़ी के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लग रहा है. इस खिलाड़ी को बिना कोई मैच खिलाए तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया है.

Rahul Dravid ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी

publive-image Rahul Dravid

दरअसल, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)पर जिस खिलाड़ी के साथ खेलने का आरोप लग रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि बिहार के गोपाल गंज का रहने वाला मुकेश कुमार है. मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह के उपलब्ध नहीं होने पर मुकेश कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया गया था.

पारिवारिक कारणों से बुमराह दूसरे वनडे के लिए टीम के साथ इंदौर नहीं आए. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए दी. इस दौरान बीसीसीआई ने मुकेश को टीम के साथ रखा. यह भी बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भी बुमराह टीम में उपलब्ध रहेंगे.

प्रसिद्ध कृष्णा को दिया गया मौका

Mukesh Kumar

जसप्रित बुमराह के अनुपलब्ध होने के कारण, कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने दूसरे वनडे के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया. हालांकि टीम के पास मुकेश कुमार का विकल्प था. टीम प्रबंधन कृष्णा की जगह मुकेश को मौका दे सकता था. लेकिन प्रबंधन ने कृष्णा को मौका देना सही समझा. इस दौरान कृष्णा ने भी शानदार खेल दिखाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही ओवर में मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ के अहम विकेट लिए. कृष्णा ने 6 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट लिए.

मुकेश कुमार हुए बाहर

हालांकि, अब जब तीसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह की वापसी होने जा रही है तो मुकेश कुमार अपने आप ही टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे. मुकेश कुमार के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो बिहार के इस गेंदबाज ने भारत के लिए अब तक 1 टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 2.3 की इकोनॉमी से 2 विकेट लिए हैं. वनडे में उन्होंने 3 मैचों में 4.6 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए हैं. इसके अलावा गेंदबाज ने 5 टी20 में 8.81 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : जिसे ICC ने माना अगला सचिन तेंदुलकर, उसी का करियर बर्बाद करने में BCCI ने नहीं छोड़ी कोई कसर, अकेले जिता सकता है वर्ल्ड कप

Rahul Dravid Prasidh Krishna Mukesh Kumar