rahul-dravid-got-angry-with-the-reporter-in-the-press-conference-ahead-the-ind vs afg match

Rahul Dravid:  टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने कार्यकाल के आखिरी दौरे पर है. टी20 विश्व कप 2024 के बाद द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद वह भारतीय टीम के साथ ड्रेसिंग रूप शेयर करते हुए नजर नहीं आएंगे.

वहीं भारतीय टीम सुपर-8 में अपने अभियान की शुरूआत 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. इस मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ का सामना प्रेस रिपोर्ट्स की फैज से हुआ. उन्हें एक रिपोर्ट ने  अपने सवाल के जाल के में फंसाना चाहा. जिस पर द्रविड़ भड़क गए. उन्होंने रिपोर्ट के उस सवाल का जवाब कुछ इस आक्रामक अंदाज में दिया.

रिपोर्ट के सवाल पर भड़के Rahul Dravid

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं. वह ऑफ फिल्ड और ऑन फिल्ड बेहद शांत और कूल नजर आते हैं.
  • शायद ही उन्हें कभी गुस्सा करते हुए देखा गया है. लेकिन, सुपर-8 में  में अफगानिस्तान से भिड़ने से द्रविड़ रिपोर्टर के सवाल पर भड़क गए.
  • रिपोर्टर का सवाल- “राहुल, आप बतौर खिलाड़ी 1997 में यहां टेस्ट खेले थे, यहां आपकी बहुत अच्छी यादें नहीं हैं क्या? राहुल द्रविड़ का जवाब, “शुक्रिया दोस्त, यहां मेरी कुछ अच्छी यादें भी हैं.”

Rahul Dravid अपने कार्यकाल में जीतना चाहेंगे टाइटल!

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साल 2021 से टीम इंडिया के लिए हेड़ कोच की भूमिका निभा रहे हैं.
  • उनके कार्यकाल में टीम इंडिया एक बार ICC खिताब नहीं जीत पाई है. साल 2023 में WTC और  वनडे विश्व कप जीतने का मौका था.
  • लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराकर भारत का सपना चकनाचूर कर दिया. लेकिन, इस बार राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप की जीत के साथ विदाई ले सकते हैं.
  • रिपोर्टर ने इसी संबधित सवाल किया कि राहुल बारबोडास में आपकी यादें कोई खास नहीं है.
  • शायद कल आप (भारत- अफगानिस्तान मैच) अपनी अच्छी यादें बना ले. द्रविड़ ने रिपोर्टर को करारा जवाब देते कहा,

”है भगवान, मैं कोई नई यादें बनाने की कोशिश में नहीं हूँ.”

 द्रविड़ भारत के लिए बना चुके 24 हजार से ज्यादा रन 

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. वह टेस्ट और वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
  • उन्होंने 164 टेस्ट 52.3 की औसत से 13288 रन ठोके हैं. जबकि 344 वनडे में 39.2 की औसत से 10889 रन बनाए हैं. वहीं एकमात्र टी20 में द्रविड़ ने 147 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: SA vs USA: अमेरिका के सामने अफ्रीका का निकला दम, जीत के लिए तरसते आए नजर, जैसे-तैसे इस गेंदबाज ने बचाई लाज

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...