Rahul Dravid: वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की परीक्षा होगी। इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता पर भी प्रकाश डाला जाएगा। इसलिए खेल प्रेमियों को टीम इंडिया के खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ मैचों में टीम इंडिया के प्रयोगों पर भी सवाल उठ रहे हैं। खासकर चौथे और पांचवें नंबर पर बैटिंग को लेकर काफी चर्चा चल रही है। इसको लेकर भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर सवाल पूछा गया। हालांकि नंबर 4 और पांच पर बैटिंग के सवाल पर वह गुस्सा हो गए।
Rahul Dravid ने कहा
श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम में वापस आ गए हैं लेकिन उनकी फॉर्म और बाकी सभी पहलुओं पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर पत्रकारों ने सवालों की बौछार कर दी। खासतौर पर चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले खिलाड़ियों के बारे में सवाल पूछा गया था। तब राहुल द्रविड़ ने साफ कहा था कि, ''टीम इंडिया के पास इस नंबर पर खेलने के लिए खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन सभी एक साथ चोटिल हो गए।”
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पर एक्सपेरिमेंट
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। लेकिन मैच में हुए प्रयोग सभी को याद रहेंगे। इस बारे में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से पूछा गया। तब उन्होंने कहा था कि उन्होंने मजबूरी के चलते ऐसे प्रयोग किए हैं। उन्होंने कहा “18 महीने पहले यह स्पष्ट था कि नंबर 4 और नंबर 5 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। इसके लिए भारत के पास ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर थे। लेकिन वे सभी घायल हो गए और गणित गड़बड़ा गया।
राहुल द्रविड (Rahul Dravid)ने साफ कहा “खिलाड़ियों के घायल होने के कारण अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया गया। प्रयोग शब्द खूब उछाला जा रहा है। नंबर चार और पांच पर चर्चा हो रही है. इसलिए यह पता नहीं है कि इस नंबर पर कौन खेलेगा । लेकिन 18 महीने तक हमारे दिमाग में ऐसी कोई उलझन नहीं थी,'
श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर नजर
एशिया कप के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है । इससे पहले प्रैक्टिस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था । यह भी खुलासा हुआ कि उन्होंने प्रैक्टिस मैच में 200 रन बनाए थे । 50 ओवर फील्डिंग भी की । इससे यह बात उजागर हुई है कि श्रेयस अय्यर फिट और ठीक हैं। ऐसे में एशिया कप में उनसे मिडल ऑर्डर में काफी उम्मीदें हैं ।
ये भी पढ़ें :एशिया कप से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, अहम खिलाड़ी बड़ी वजह के चलते अचानक हुआ टूर्नामेंट से बहार