New Update
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा सौंप दिया. उनके बाद टीम इंडिया की कोचिंग गौतम गंभीर को दी गई है. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया गया है, जबकि कई खिलाड़ियों को टीम से नज़रअंदाज़ भी किया गया. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी की, जिसे द्रविड़ की कोचिंग में खूब मौके दिए गए. लेकिन गंभीर की कोचिंग में इस खिलाड़ी को मौके मिलने कम हुए.
Rahul Dravid की कोचिंग में इस खिलाड़ी को खूब मिले मौके
- टीम इंडिया के हेड कोच रहते राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने अपनी कोचिंग में केएल राहुल को खूब मौके दिए. उन्हें लगभग हर छोटे बड़े टूर्नामेंट में मौका मिला.
- उन्हें साल 2022 में हुए टी-20 विश्व कप में भी मौका दिया गया, जबकि वनडे विश्व कप 2023 में भी राहुल को हिस्सा बनाया गया. लेकिन अब गंभीर के हेड कोच बनते ही राहुल को टीम इंडिया में मौके मिलने कम हो गए.
अब मौके मिलने कम हुए
- गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद केएल राहुल को मौके मिलने बंद हो गए. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में उन्हें शामिल नहीं किया गया.
- जबकि वनडे सीरीज़ में भी केएल राहुल को दो मैच में मौका दिया गया. जिसमें राहुल ने खराब प्रदर्शन किया. बाद में तीसरे मुकाबले में राहुल को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया.
- माना जा रहा है कि गंभीर उस खिलाड़ी को भारतीय टीम में अधिक तरजीह देंगे, जो खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन करेंगे.
अब तक ऐसा रहा है करियर
- केएल राहुल ने अब तक खेले गए 50 टेस्ट मैच में 34.08 की औसत के साथ 2863 रनों को अपने नाम किया है.
- वहीं 77 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 49.16 की औसत के साथ 2851 रन बनाए हैं. वहीं 72 टी-20 मैच में उन्होंने 37.75 की औसत के साथ 2265 रनों को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का करियर बचाने के लिए रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी की चढ़ाई बलि, सिर्फ 5 मैच खिलाकर किया बाहर