New Update
Rahul Dravid: टीम इंडिया के लिए हेड कोच पद की भूमिका में तैनात राहुल द्रविड़ के लिए ये आखिरी इवेंट है. इस टूर्नामेंट के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में द्रविड़ टीम इंडिया की तैयारियों को पूख्ता करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अभियान से पहले राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को स्पष्ट करते हुए बड़ा बयान भी दिया.
10 खिलाड़ी हर मैच खेलेंगे- Rahul Dravid
- भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इससे पहले राहुल ने टी-20 विश्व कप में अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी बात कही. कोच ने कहा
- "हम हर शेड्यूल और कंडीशन में खेलने के लिए तैयार हैं. मैच में हालात चाहे जो भी हो, हम उनकी टीम शिकायत नहीं करेगी. वो बस अपने खेल पर ध्यान देने की कोशिश करेंगे.
- विश्व कप में हमारी टीम में 10 खिलाड़ी हर मैच खेलेंगे. बस एक खिलाड़ी कंडीशन और पिच को देखते हुए बदला जाएगा."
सलामी जोड़ी को लेकर भी तोड़ी चुप्पी
- विश्व कप में भारत के लिए सलामी जोड़ी के रूप में किसे मौका दिया जाएगा. इस पर संस्पेंस बरकरार है. अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित के साथ संजू सैमसन ने सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई. हालांकि कोच ने अपने कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए ओपनिंग जोड़ी को लेकर कहा
- "हमारे पास रोहित और यशस्वी जायसवाल हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने भी आईपीएल में ओपन किया था."
- राहुल ने अपनी बात-चीत के दौरान खिलाड़ियों के नाम गिनवाए लेकर सलामी जोड़ी को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. बहरहाल इसका जवाब भी दर्शकों को 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मिल ही जाएगा.
कौन होगा 11वां खिलाड़ी?
- द्रविड़ ने अपनी बातों से साफ कर दिया की वे 10 खिलाड़ी को लगातार भारतीय टीम में मौका देंगे. यानी भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर कॉन्फिडेंट है. 11 वें खिलाड़ी के तौर किसे चुना जाएगा.
- ये बड़ा सवाल है. अनुमान के मुताबिक 11वां खिलाड़ी, फिरकी गेंदबाज़ और या अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ हो सकता है. ये फैसला भी पिच की कंडिशन को लेकर किया जाएगा.
- बल्लेबाज़ी विभाग में बदलाव के बहुत कम चांस हैं. बहरहाल भारतीय टीम 5 जून के बाद 9 जून को महामुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के साथ भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें: “पिछले 10 सालों में मेरे साथ…” T20 विश्व कप 2024 के दौरान संजू सैमसन का छलका दर्द, टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात