बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस मुकाबले का आगाज होगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय फैंस के दिल में ये हलचल उठ रही है कि दिल्ली टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसको लेकर बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने इशारों ही इशारों में बता दिया है कि भारत की अंतिम ग्यारह क्या हो सकती है।
दूसरे टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग-XI को लेकर Rahul Dravid ने दिया हिंट
दरअसल, दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काफी हद तक ये साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। उनकी बयान से ये स्पष्ट हो गया है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रेयस अय्यर के वापसी होना मुश्किल है।
उन्होंने कहा है कि श्रेयस अय्यर अगर 5 दिन के मैच के बोझ को झेलने की स्थिति में होंगे तो ही टेस्ट टीम में ‘वापसी’ करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के क्रिकेट में चोटिल होने के बाद उन्होंने 32 दिनों से कोई मैच नहीं खेला है। और बिना प्रैक्टिस के टेस्ट में उतरना उनकी फिटनेस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा।
Team India के लिए ये करेंगे ओपनिंग
पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 132 रन और एक पारी से शानदार जीत हासिल हुई थी। टीम की इस जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले कई खिलाड़ी थे। इन्हीं में से एक थे खुद कप्तान रोहित शर्मा। जिन्होंने ओपनिंग करते हुए आतिशी शतकीय पारी खेली और टीम को जीत की ओर धकेला। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में वह एक बार फिर ओपनिंग करेंगे। इस मैच में उनके जोड़ीदार शुभमन गिल होंगे, जिनको नागपुर टेस्ट मैच में बेंच पर बैठाया गया था। लिहाजा संभावना है कि केएल राहुल को कप्तान और कोच प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
IND vs AUS: मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा
मिडिल ऑर्डर पर मोर्चा संभालने के लिए चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भेज सकते हैं। पहले मुकाबले की तरह इस मैच में भी चेतेश्वर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर-5 पर सूर्यकुमार को उतारा जा सकता है। इनफॉर्म बल्लेबाज ने पहले मुकाबले में कुछ खास तो नहीं किया था। मगर कप्तान इस भरोसे के साथ उन्हें मौका दे सकते हैं कि वह दिल्ली मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाए।
फिनिशर की भूमिका में दिखाई देंगे ये खिलाड़ी
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से पारी का अंत करने के लिए रवींद्र जडेजा और केएस भरत आ सकते हैं। 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जड्डु एक बार फिर टीम इंडिया को जीत की ओर से ले जा सकते हैं। जडेजा बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम को मजबूती देने का दमखम रखते हैं। इनके अलावा 7वें नंबर पर विकेटकीपर स्पेशलिस्ट भरत उतरेंगे। उन्हें पहले मुकाबले में ही भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। इस मैच में उन्होंने अपनी कीपिंग से सबको खासा प्रभावित किया है।
Team India के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं ये खिलाड़ी
आखिरी में अगर गेंदबाज की बात करें तो इस रोल के लिए कप्तान और कोच अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं। अक्षर, रविचन्द्र और जडेजा टीम के लिए स्पिनर का विकल्प होंगे। इन तीनों की फिरकी गेंदों के सामने टिक पाना कंगारू टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला। इसके अलावा ये तीनों खिलाड़ी बल्ले से भी टीम को मजबूती देते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए टीम के पास शमी और सिराज उपलब्ध होंगे।
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में हो सकती है Team India की प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।