Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज का दोरा करना है. जहां भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे, और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए शुक्रवार को BCCI ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
लेकिन इस दौरे पर भारतीय टीम की रीढ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पुजारा इंग्लैंड में खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) का हिस्सा थे. लेकिन उनको वेस्टइंडीज से बाहर किए जाने पर अब इस मामले पर बड़ा अपडेट आया है.
Cheteshwar Pujara को बाहर किए जाने पर द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट से बाहर किए जाने पर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ सवालों के घेरे में आ गए हैं. शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया टीम का ऐलान किया तो उसमें चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं था.
उसके बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड का रिएक्शन सामने आया है. क्रिकबज की रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार ''भारतीय टीम मैनेजमेंट ने चेतेश्वर पुजारा से यह बताने के लिए संपर्क किया कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्क्वॉड से बाहर क्यों रखा गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस बारे में उनसे किसने बात की थी या नहीं'' इसका जवाब को खुद पुजारी ही दे सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा की जगह इन खिलाड़ियों को मिला मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है. उनकी बाहर निकाले जाने के पीछे WTC का खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है.क्योंकि र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) में पुजारा ने निराश किया था. उन्होंने तब दोनों पारियों में 14 और 27 रन बनाए थे.
हालांकि बता दें कि स्क्वाड सामने आने के बाद फैंस पुजारा को टीम से बाहर किए जाने के बाद से पूर्व क्रिकेटरों ने सेलेक्टर्स के फैसले की आलोचना कर रहे हैं. क्योंकि पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट माना जाता है. उन्होंने इस प्रारूप में टीम इंडिया के लिए काफी रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: इंटरनेशनल क्रिकेट की तकनीक को गांव के बच्चों ने किया फेल, वायरल VIDEO देख सदमे में ICC