New Update
Rahul Dravid: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया है. बीसीसीआई ने भी अपने नए कोच की तलाश को लगभग खत्म कर दिया है. राहुल द्रविड़ के दोस्त ही भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे, जबकि कोच की रेस में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर को फिलहाल भारतीय हेड कोच पद का ज़िम्मा नहीं दिया गया है. उनकी जगह पर भारत के लिए कई सालों तक टेस्ट प्रारूप में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व खिलाड़ी को कमान सौंपी गई है.
Rahul Dravid का दोस्त बना कोच
- भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 के बाद ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जानी है. सीरीज़ की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है.
- वहीं 1 जुलाई को जय शाह ने इस दौरे के लिए हेड कोच का ऐलान किया. उन्होंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)के दोस्त वीवीएस लक्ष्मण को ये ज़िम्मेदारी सौंपी है.
- लक्ष्मण फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख है और वे जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की कमान संभालेंगे. हालांकि जय शाह ने नियामित कोच का ऐलान अभी नहीं किया है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के दौरान नियामित हेड कोच का ऐलान किया जाएगा. लक्ष्मण इससे पहले भी भारतीय टीम के लिए कार्यवाहक कोच की भूमिका निभा चुके हैं.
6 जुलाई से सीरीज़ का आयोजन
- लक्ष्मण को केवल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच पद का ऐलान किया जाएगा.
- ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है. इस टूर के बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के नियामित हेड कोच बन सकते हैं.
- ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है. नए हेड कोच की अवधि 31 दिसंबर 2027 तक रहने वाली है. यानि नए हेड कोच के उपर चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टी-20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 की ज़िम्मेदारी रहने वाली है.
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, आवेश खान.