विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया के प्रमुख हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. उनके नेतृत्व में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप में सारे मैच जीतकर कमाल कर दिया. जिसके बाद हिटमैन की कैप्टेंसी की जमकर तारीफ की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ 36 साल के अनुवभी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने दोयम दर्जे की कैप्टेंसी का नमूना पेश किया. जिसकी वजह से उनकी टीम को 8 में से 6 मुकाबलों में हार मिली ऊपर से टाइम आउट (Time Out) के विवाद में फंस गए. इस शर्मनाक हरकत के बाद राहुल द्रविड़ के दोस्त ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई और रोहित शर्मा से कप्तानी सीखने की सलाह दें डाली. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Rahul Dravid के दोस्त ने शाकिब को सुनाई खरी-खोटी
बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला भारत का दिल कहे जाने वाली दिल्ली में खेला गया था. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने कड़ी मशक्कत के बाद जीत लिया. लेकिन इस मैच के बाद कप्तान शाकिब अल हसन की एक शर्मनाक हरकत से पूरी टीम को जिल्लत झेलनी पड़ी. इस मैच के बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाड़ियों के साथ हाथ भी नहीं मिलाए. इसकी वजह सिर्फ टाइम आउट (Time Out) था. जिसकी वजह से श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को बिना गेंद खेला ही वापस मैदान से बाहर जाना पड़ा.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के द्वारा की गई इस हरकत के बाद पूरी टीम को फैंस और पूर्व खिलाड़ियों के गुस्से से दो-चार होना पड़ा. वहीं इस मामले पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के दोस्त और पूर्व भारतीय दिग्गज मोहम्मद कैफ (Mohammad kaif) ने अपनी राय रखी. कैफ ने शाकिब अल हसन की इस हरकत पर काफी आक्रोशित हुए. उन्होंने शाकिब को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्हें कप्तानी सीखने का सुझाव दिया है. कैफ ने कहा कि एमएस धोनी जैसा बड़ा दिल दिखाना उनके बसके बात नहीं वह रोहित शर्मा से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं.
एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले बनें पहले खिलाड़ी
क्रिकेट के इतिहास में खिलाड़ियों को आउट होते हुए अक्सर देखा जाता है. लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज जिस तरह हुए वह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है. वह टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बनें हैं. इससे पहले क्रिकेट के इतिहास में ऐसी घटना देखने को नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया खेमे में पसरा मातम, अचानक सेमीफाइनल से पहले ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल