टी20 वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ ने खेला 'मास्टर स्ट्रोक', चुटकियों में ढूंढ निकाला रोहित-विराट का रिप्लेसमेंट

Published - 07 Dec 2023, 10:58 AM

Rahul Dravid finds replacement of Rohit Sharma-Virat Kohli in these 2 players for T20 World 2024

Rahul Dravid: वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुछ ही महीनों का समय बचा है. जिसकी शुरुआत अगले साल जून में होने जा रही है. इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. वहीं टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टी20 प्रारुप में खेलने पर संशय बना हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज में विराट-रोहित को आराम दिया गया है. जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की चर्चा तेज हो गई. हालांकि दोबारा हेड कोच बने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इन प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट पर मास्टर प्लान तैयार कर लिया है और ऐसे दो खिलाड़ियों को ढूंढ निकाला है, जो इन दिग्गजों का खतरनाक रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.

Rahul Dravid ने ढूंढ निकाला रोहित-विराट का रिप्लेसमेंट

टी20 वर्ल्ड कप से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रणनीतियां बनाना शुरु कर दिया है. ताकि टी20 विश्व कप को वेस्टइंडीज से भारत लाया जा सकें. हालांकि हेड कोच विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने को लेकर असमंजक की स्थिति में बने हुए हैं.

क्योंकि मीडिया में खबरें सामने आईं है कि यह दोनों खिलाड़ी टी20 प्रारुप से दूरी बनाए रखना चाहते हैं. जिस पर अभी तक विराट-रोहित की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मगर बीसीसीआई के अधिकार जल्द ही इस मसले पर मीटिंग आयोजित कर सकते हैं. अगर यह दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा नहीं लेते हैं तो द्रविड़ अपने तुरुप के इक्के को आजमा सकते हैं.

ये दोनों खिलाड़ी हो सकते हैं विराट-रोहित के विकल्प

Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद ड्रेसिंग रुम में कलह की आवाजें उठने लगी. रोहित शर्मा को फाइनल मिली हार से गहरी ठेस पहुंची है. अगर उनकी कप्तानी में फाइनल में कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो भारत चैंपियन बन सकता था. जिसके बाद रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने की खबर ने तूल पकड़ लिया.

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका का था. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें मनाकर द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ा दिया है. वहीं बीसीसीआई के अधिकार टी20 विश्व कप में रोहित को राजी करने के लिए लगे हुए हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मानना है कि अगर रोहित और कोहली की टी20 टीम में वापसी नहीं होती है. तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों द्विपक्षीय सीरीज में अपना इंटेट दिखा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे फिक्सर बोलकर उसने..’, गौतम गंभीर की इस ओच्छी हरकत पर फूटा एस. श्रीसंत का गुस्सा, VIDEO शेयर कर बताई पूरी सच्चाई

Tagged:

Virat Kohli Rahul Dravid Rohit Sharma team india T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.