राहुल द्रविड़ के राज में मौज काटने वाले इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, 32 की उम्र में संन्यास लेने की आई नौबत

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rahul Dravid के राज में मौज काटने वाले इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, 32 की उम्र में संन्यास लेने की आई नौबत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताकर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज तो कर ही लिया है। 3 साल के उनके कोचिंग कार्यकाल में आखिरी दिन ऐसा आया कि सभी नाकामी छुपा कर चला गया। द्रविड़ ने अपनी कोचिंग के दौरान कई ऐसे खिलाड़ियों का करियर खत्म किया जिनके भीतर काफी क्रिकेट शेष था।

उदाहरण के तौर पर वृद्धिमान साहा। दूसरी ओर द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक ऐसे खिलाड़ी को लगातार अपनी टीम में बनाए रखा जिसने हमेशा टीम इंडिया का बंटाधार किया है।

संकट में Rahul Dravid का लाडला

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जिस खिलाड़ी को औसत प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह दी वो कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल है।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 हारने का ठीकरा उन्हीं के सिर पर फोड़ा जाता है। इसके बावजूद राहुल द्रविड़ ने उन्हें मौके देना बंद नहीं किए थे।
  • वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 107 गेंदों में सिर्फ 1 चौके के साथ 67 रन बनाने की उनकी पारी तो हर भारतीय के दिल में नासूर की तरह चुभती है।
  • दबाव में हमेशा केएल बिखरे ही है, इसके बावजूद कोच साहब ने उन पर भरोसा दिखाया। लेकिन अब उनके जाते ही राहुल की मुश्किलें बढ़ चुकी है।

यह भी पढ़ें - 6,6,6,4,4,4,4…..ऋषभ पंत ने दलीप ट्रॉफी में मचाया कोहराम, KL राहुल के टीम की कुटाई करते हुए मात्र 11 गेंदों पर ठोके 48 रन

धीरे-धीरे कट रहा है केएल राहुल का पत्ता

  • नए हेडकोच गौतम गंभीर केएल राहुल (KL Rahul) की नाकामी पर पर्दा नहीं डाल रहे हैं। टी20 फॉर्मेट से तो राहुल का पत्ता 2022 विश्वकप के बाद से ही कट गया था।
  • अब टेस्ट और वनडे से भी उन्हें बाहर करने का प्लान चल रहा है, ऐसा प्रतीत होता है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल को 2 असफल पारियों के बाद तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया था।
  • यानि की प्रबंधन का वनडे से भी उनका पत्ता साफ करने का मन है।
  • दूसरी ओर टेस्ट में श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और ऋषभ पंत के धाकड़ प्रदर्शन ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के इस लाडले खिलाड़ी की टेंशन बढ़ा दी है।

संघर्ष कर रहे हैं राहुल

  • केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी की पहली पारी में 111 गेंदों का सामना कर सिर्फ 35 रन ही बनाए। जिसमें से शुरुआती 15 गेंदों में तो उनका खाता भी नहीं खुला था।
  • दूसरी ओर टेस्ट में उनका प्रदर्शन लचर है। आखिरी 14 पारियों में उन्होंने सिर्फ 1 शतक और 1 अर्धशतक बनाया है।
  • यही कारण है कि जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्ग दलीप ट्रॉफी से आराम ले रहे हैं केएल राहुल अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें - T20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी संन्यास लेने को मजबूर हुए रवींद्र जडेजा, इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी दिल की धड़कन

Gautam Gambhir Rahul Dravid kl rahul