50 मैच में 1 अच्छी पारी खेलकर अपने सारे पाप धो लेता है ये भारतीय खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ के साथ रखता है खास रिश्ता

author-image
Nishant Kumar
New Update
50 मैच में 1 अच्छी पारी खेलकर अपने सारे पाप धो लेता है ये भारतीय खिलाड़ी, Rahul Dravid के साथ रखता है खास रिश्ता

Rahul Dravid:टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका में है, जहां वह अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक भारतीय खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. काफी समय बाद इस खिलाड़ी का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है. वरना इसे पहले खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था.

खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना खराब था कि टीम इंडिया के बाहर होने के आसार नजर आ रहे थे. लेकिन इस खिलाड़ी पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भरोसा जताया. आखिरी वक्त पर वह कोच के भरोसे पर खरा उतरा और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

Rahul Dravid ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा

publive-image Rahul Dravid

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं. मालूम हो कि राहुल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेल रहे हैं. पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर राहुल सबको चोका दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय से इस खिलाड़ी के बल्ले से रनों का सूखा देखने को मिला था.

इसके चलते सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर इस तरह की चर्चाएं होने लगीं कि इस खिलाड़ी को जल्द ही टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. लेकिन टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid )ने विकेटकीपर के रूप में लोकेश राहुल पर भरोसा जताया. राहुल द्रविड़ और केएल राहुल के बीच एक और खास रिश्ता है ये है कि दोनों कर्नाटक से तालुक रखते हैं।

राहुल ने 101 रन बनाए

KL Rahul KL Rahul

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) के इस मौके का के एल राहुल ने भरपूर फायदा उठाया. राहुल ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 137 गेंदों का सामना किया और 101 रन बनाए. साथ ही राहुल ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं.

आपको बता दें कि राहुल की पारी इसलिए खास है क्योंकि इस पारी में टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज ताश के पत्तों की ओर बिखर गए, जहां सभी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. राहुल अंत तक मैदान में टिके रहे और टेस्ट शतक लगाने में सफल रहे.

केएल राहुल का टेस्ट करियर

केएल राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं और 82 पारियों में 34.29 की औसत से 2,743 रन बनाने में सफल रहे हैं. उनके बल्ले से 8 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है. वह अपने टेस्ट करियर में 3 बार नाबाद भी रहे हैं. टेस्ट में राहुल का स्ट्राइक रेट 50 से ज्यादा का रहा है.

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान सीरीज से हार्दिक-सूर्या हुए बाहर, अगरकर ने किया ऑफिशियल ऐलान, इस 35 साल के खिलाड़ी को घोषित किया नया कप्तान

Rahul Dravid kl rahul sa vs ind