Rahul Dravid: मोहाली में गुरूवार (11 जनवरी) से भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होने जा रही है. वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के चयन की दिशा तय करेगी. किन प्लेयर्स को स्क्वाड में चुना जाए और किन प्लेयर्स को ड्रॉप किया जाए?
अफगानिस्तान के खिलाफ एक ऐसे प्लेयर को मौका मिला है. जिसे लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी. आखिरकार अब मौका मिल ही गया. इस बार भी हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के चहेते ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो हमेशा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं!
Rahul Dravid के चहेते का अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ चयन
अफगानिस्तान के खिलाफ खिलाड़ियों के साथ-साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की भी कड़ी परीक्षा होगी. इस सीरीज में उन्हें ऐसे प्लेयर्स की छठनी करनी होगी जो अपना बेस्ट नहीं दें पाते हैं. क्योंकि जून में वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप खेला जाना है. ऐसे में राहुल द्रविड़ उन प्लेयर्स को ही कैरी करना चाहेंगे जो अच्छी फॉर्म में हो.
बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर विकेटकीपर स्क्वाड में शामिल किया गया है. उनकी करीब 5 महीने बाद टीम में दोबारा वापसी हुई है. संजू ने अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ अगस्त में खेला था. उस मैच में संजू ने 26 गेंदों में 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. वहीं उन्हें टीम में बने रहने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में मौका मिलने पर कुछ ऐसी ही करिश्माई पारी खेलनी होगी नहीं तो उनका टीम से पत्ता कटना तय है!
फ्लॉप रहने बंद हो सकते हैं टीम इंडिया के दरवाजे
संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के अनलकी प्लेयर्स में एक है. उन्हें कम मौको पर ही टीम में शामिल किया जाता है. जबकि चांस मिलने पर प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बना पाते. एशिया कप में उन्हें बैकअप प्लेयर के तौर शामिल किया गया था, लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद बिना मैच खेले ही भारत लौटना पड़ गया. ऐसा उनके साथ एक बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है.
छोटी टीम के खिलाफ एक-आद मैच खिलाड़ी बाहर कर दिया जाता है. अफगानिस्तान के खिलाफ उनके पास सुनहरा मौका होगा कि वह अपनी बल्लेबाजी ऐसी छाप छोड़े की चयनकर्ता उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं कर सकें. अगर संजू फ्लॉप साबित होते है तो विकेटकीपर जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार खड़े हैं.
यह भी पढ़े: भारत का दूसरा पृथ्वी शॉ बनने जा रहा है ये खूंखार खिलाड़ी, अय्याशी के चक्कर में करियर हुआ बर्बाद