राहुल द्रविड़ के तीन फेवरेट खिलाड़ी, जो कभी नहीं होंगे टीम से ड्राप, एक ने तो सालों बाद की है टीम में वापसी

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
टी20 वर्ल्डकप राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के लिए होगी आखिरी अग्निपरीक्षा! हार के बाद गिर सकती है BCCI की गाज

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना हर खिलाड़ी का सपना होता है. एक बार टीम में जगह बनाने के बाद बेहतर प्रदर्शन के चलते अपनी जगह को बरकरार रखना एक कड़ी चुनौती बन जाती है. मौजूदा समय में टीम इंडिया के सेलेक्शन में सेलेक्टर्स के साथ-साथ कप्तान और कोच का भी बड़ा हाथ होता है.

टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हाल ही में आगामी एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है. इसलिए आज हम बात करेंगे तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय टीम के हेड कोच द्रविड़ के चहेते होने की वजह से आपको आगामी लगभग सभी मैचों में टीम में दिखाई देने वाले हैं. इनका टीम से ड्रॉप होना मुश्किल है.

1. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है भारतीय टीम के मौजूदा कमबैक हीरो दिनेश कार्तिक का. उन्होंने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम में अपनी जगह बनायी है. इसके बाद से ही वो ऋषभ पंत के टीम में जगह पक्की होने के बावजूद प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल किया जा रहा है. इसके अलावा कार्तिक को संजू सैमसन और ईशान किशन को नजरअंदाज करते हुए एशिया कप के लिए भी चुना गया है.

द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साफ़ तौर पर इंटरव्यू में भी कहा है की दिनेश कार्तिक इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 world cup) में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. अंतिम ओवरों में कार्तिक का तेज़ी से रन बनाना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि द्रविड़ अपने पसंदीदा दिनेश कार्तिक को टीम के साथ जोड़े रखेंगे.

2. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

इस लिस्ट में दूसरा नंबर आता है हाल ही में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा का. जो हमेशा से ही द्रविड़ (Rahul Dravid) के पंसदीदा खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि हुड्डा टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. मिडिल आर्डर में हुड्डा टीम के लिए तेज़ी से रन बनाने के अलावा पारी को संभालने का काम भी बखूबी कर सकते हैं.

हाल ही में एशिया कप के लिए टीम में श्रेयस अय्यर का चयन ना करते हुए दीपक हुड्डा पर विश्वास जताया गया है. ऐसे में टीम के हेडकोच की पंसदीदा खिलाड़ी की लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले हुड्डा को आप आने वाले कई टूर्नामेंट्स में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते हुए देख पाएंगे.

3. हार्दिक पांड्या

publive-image

चोट की वजह से टीम से बाहर होने वाले हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 के गुजरात टाइटन्स को पहले ही सीज़न में खिताबी जीत हासिल करवाई. इसके बाद से वो अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म से गुजरते हुए एक के बाद एक मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जब पांड्या की टीम में जगह के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने पांड्या को टीम के लिए एक बेहद जरूरी प्लेयर बताया.

भारतीय टीम में फ़ास्ट बॉलिंग आलराउंडर के विकल्प काफी कम नज़र आते हैं लेकिन द्रविड़ के पंसदीदा खिलाड़ी होने की वजह से पांड्या को आप आने वाले कई दौरों पर खेलते हुए देख सकते हैं. हाल ही में पांड्या को टीम का कप्तान भी बनाया गया था जिसकी वजह से उनका अच्छा प्रदर्शन और द्रविड़ के साथ उनका अच्छा तालमेल देखने को मिला.

Rahul Dravid hardik pandya Dinesh Karthik