भारत के सबसे बड़े मैच विनर से दक्षिण अफ्रीका में पानी पिलवाते रहे राहुल द्रविड़, 1 भी मैच में नहीं दिया मौका
Published - 21 Dec 2023, 12:32 PM

Table of Contents
दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली गई। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली। उनकी अगुवाई में रिंकू सिंह और रजत पाटीदार को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने को मिला। जहां इस सीरीज (SA vs IND) में इन दोनों खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, वहीं एक मैच विनर खिलाड़ी महज बेंच गर्म करता नजर आया। कप्तान केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया।
SA vs IND: भारत के मैच विनर को नहीं मिला मौका
भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) दौरे पर है, जहां उसने हाल ही में तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली। इसकी शुरुआत भारत ने पहला मैच जीतकर की, लेकिन दूसरे मैच में उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और रजत पाटीदार के लिए यह सीरीज बेहद ही शानदार रही।
इन दोनों खिलाड़ियों इसके जरिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने को मिला। पर इस बीच टीम इंडिया का एक मैच विनर खिलाड़ी पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर ही बैठा नजर आया। दरअसल, जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल हैं। केएल राहुल और हेड कोच ने उन्हें तीनों मुकाबलों में नज़रअंदाज़ किया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
लगभग छह महीने पहले खेला था भारत के लिए आखिरी मैच
युज़वेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच लगभग छह महीने पहले खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें अंतिम बार टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। इसके बाद से ही उन्हें टीम में नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इतना ही नहीं, युज़वेंद्र चहल को एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का भी हिस्सा नहीं बनाया गया। युज़वेंद्र चहल ने 72 एकदिवसीय मुकाबलों में 121 विकेट झटकाई है। इसके अलावा 80 टी20 मैच में उनके नाम 96 विकेट हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर