Rahul Dravid: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वनडे सीरीज के बाद मेन इन ब्लू को मेजबान टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)पर अपना गुस्सा निकाला है. इस खिलाड़ी ने अप्रत्यक्ष रूप से टीम मैनेजमेंट पर आरोप लगाया है. खिलाड़ी का कहना है कि उन्हें पिछले एक साल से ही टीम के साथ घुमाया गया है. लेकिन मैच नहीं दिए हैं. इन सब से निराश होकर खिलाड़ी ने टीम छोड़ने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
Rahul Dravid की वजह से बाहर हुआ था ये खिलाड़ी
मालूम हो कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर इशान किशन अचानक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हट गए. इसे लेकर कई सवाल उठे. बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि किशन ने निजी कारणों से टीम छोड़ी है. लेकिन अब इसकी असली वजह हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं. दरसअल मानसिक थकान के कारण किशन टेस्ट सीरीज छोड़कर घर लौट आए. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
मानसिक थकान बताई गई वजह
एक्सप्रेस की रिपोर्ट है कि किशन मानसिक थकान के कारण टेस्ट सीरीज छोड़कर घर लौट आए हैं. इशान किशन लगातार भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे थे. लेकिन उन्हें लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. इसके चलते उन्होंने सीरीज से हटने का फैसला किया. इस रिपोर्ट से ये साफ जाहिर होता है. पिछले एक साल से अपने साथ हो रहे व्यवहार से किशन थोड़ा परेशान है. इसलिए उन्होंने बिना नाम लिए टीम मैनेजमेंट और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर यह आरोप लगाया है.
ईशान को सिर्फ बैकअप के तौर पर मौका मिल रहा
गौरतलब है कि इशान किशन लगातार टीम इंडिया के साथ थे. उन्हें लगातार खेलने का मौका नहीं मिला. वह 2023 से टीम के साथ हैं. लेकिन अगर कोई नियमित खिलाड़ी टीम से बाहर होता है, कोई चोटिल होता है तो किशन को मौका दिया जाता है. वर्ल्ड कप 2023 में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. गिल को डेंगू होने पर उन्हें केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला। लेकिन उन्हें लगातार खेलने का मौका नहीं मिला.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और किशन को भी विकेटकीपर नियुक्त किया गया है. इस दौरान राहुल को और भी मौके मिलने की संभावना है. तो ऐसे में उन्होंने फिर से इस सीरीज से नाम वापस ले लिया. अगर उनके टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 2 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 78 की औसत से 78 रन बनाए हैं.