इन 4 विकेटकीपर का करियर तहस-नहस कर गए राहुल द्रविड़, अब गौतम गंभीर भी मौका देने को नहीं राजी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
इन 4 विकेटकीपर का करियर तहस-नहस कर गए Rahul Dravid, अब गौतम गंभीर भी मौका देने को नहीं राजी

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उनके नेतृत्व में भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा था।

जब वह (Rahul Dravid) भारत के मुख्य कोच थे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का दबदबा दिखता था। इसमें कोई शक नहीं है कि बतौर हेड कोच राहुल द्रविड कमाल के रहे हैं।

लेकिन विकेटकीपर चुनने में उन्होंने (Rahul Dravid) अक्सर गलतियां की हैं। इस बीच उन्होंने चार विकेटकीपर की छवि ऐसी बना दी है, जिसके चलते इनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है।

नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर इन्हें मौका देने से पहले कई बार सोचेंगे। तो आइए जानते हैं कौन हैं ये 4 विकेटकीपर जिनका करियर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की वजह से खराब हो रहा है।

Rahul Dravid ने की इन 4 विकेटकीपर्स की छवि!

ईशान किशन

  • भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भी टीम इंडिया के खूंखार खिलाड़ियों में से एक हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम कमा लिया।
  • लेकिन पिछले नौ महीनों से वह भारतीय टीम की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत को अपना जलवा बिखेरने का मौका मिला है। उनकी इस हालत का जिम्मेदार भारतीय फैंस राहुल द्रविड़ को ठहराते हैं।
  • क्योंकि जब वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे तब उन्होंने ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया था। लेकिन युवा खिलाड़ी ने इसका पालन नहीं किया
  • इसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया। वहीं,अब उनकी छवि एक ऐसे खिलाड़ी की बन गई है जो कोच का आदेश नहीं मानता और गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ी को शायद ही मौका देना चाहेंगे।

केएस भरत

  • साल 2022 में ऋषभ पंत के साथ हुए भीषण एक्सीडेंट के बाद केएस भरत ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
  • हालांकि, उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने के ज्यादा मौके नहीं मिले। भारत के लिए सात मैच खेलने के बाद केएस भरत टीम से बाहर हो गए। वहीं, अब उनके वापसी करने की संभावना काफी कम लग रही है।

संजू सैमसन

  • साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन टीम के उभरते हुए स्टार थे। लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग कार्यकाल के दौरान उन्हें टीम में कभी भी निरंतर जगह नहीं मिली।
  • इसलिए बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी की वजह से उनकी छवि एक अस्थिर खिलाड़ी के रूप में बन गई। टैलेंट होने के बावजूद वह अपने करियर को उस मुकाम तक नहीं पहुंच सका जहां उसे होना चाहिए था।

केएल राहुल

  • केएल राहुल का नाम भारत के सबसे होनहार विकेटकीपर बल्लेबाजों में आता है। हालांकि, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग कार्यकाल के दौरान उन्हें कभी-कभी अपनी जगह के लिए संघर्ष करना पड़ा।
  • जब उन्हें मौका मिला तो वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। लिहाजा, टीम में उनकी जगह पर अक्सर सवाल उठाए गए और उनको अस्थिर कहा गया। इससे उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ा और उनकी छवि भी प्रभावित हुई।
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किया गया। श्रीलंका दौरे पर उन्होंने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। इसकी वजह से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें: 57 दिन के अंदर टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, 4 होनहार खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, तो इस दिग्गज ने सुसाइड कर चौंकाया

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित! राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, अभिषेक-जायसवाल का डेब्यू

Rahul Dravid indian cricket team kl rahul Sanju Samson ISHAN KISHAN KS Bharat