टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार होता ये खिलाड़ी, अगर राहुल द्रविड़ करियर पर न चलाते कुल्हाड़ी
Published - 11 May 2025, 12:33 PM

Table of Contents
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद छोड़े लगभग एक साल हो गया है। जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने इससे इस्तीफा दे दिया था। उनके कार्यकाल में कई युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला। लेकिन इस बीच एक क्रिकेटर को नजरअंदाज कर राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने उसका करियर खतरे में डाल दिया है। इस खिलाड़ी के पास अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को बुलंदियों तक पहुंचाने की क्षमता थी।
Rahul Dravid की वजह से मुश्किल में पड़ा इस खिलाड़ी का करियर

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या जैसे खतरनाक खिलाड़ियों ने उनके नेतृत्व में अपने प्रदर्शन को निखारा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी को पूर्व हेड कोच के आदेश न मानने की भारी कीमत भी चुकानी पड़ी। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने बीते कुछ समय में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी कौशलता से सभी को काफी प्रभावित किया है। लेकिन पिछले साल उनकी एक हरकत के कारण उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी।
टीम इंडिया से होना पड़ा बाहर
दरअसल, साल 2023-24 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने चोट का हवाला देते हुए सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया और छुट्टियां मनाते नजर आए। फिर जब राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया से बाहर चल रह खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया तो उन्होंने इसे भी अनसुना कर दिया।
इसकी वजह से उन्हें टीम और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अपनी जगह खोनी पड़ी। उन्हें लगभग एक साल तक भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। ऐसे में फैंस का कहना है कि यदि राहुल द्रविड उन्हें टीम से बाहर नहीं करते तो शायद वह टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते थे।
कप्तान की तलाश में बीसीसीआई
गौरतलब यह है कि बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही बीसीसीआई नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जबकि उपकप्तान ऋषभ पंत को नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, इन दोनों ही पदों के लिए श्रेयस अय्यर चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं हैं। उनके टेस्ट करियर की बात की जाए तो 14 मैच की 24 पारियों में वह 36.86 की औसत से 811 रन बना पाए हैं।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से अगर लिया संन्यास, तो ये खिलाड़ी बन सकते हैं उनका रिप्लेसमेंट
यह भी पढ़ें: "अब कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा", Daryl Mitchell ने PSL रद्द होने के बाद दिया बड़ा बयान, PCB को लगेगी मिर्ची
Tagged:
Rahul Dravid shreyas iyer team india